Viral Video: कहते हैं कि बच्चे की अच्छी परवरिश उसके बातचीत करने के तरीके और सामाजिक कार्यों के दौरान दिख जाती है, जिसकी वजह से उसका भविष्य जरूर उज्ज्वल होता है। ऐसे में माता-पिता अपने बच्चे को आगे बढ़ाने के लिए खूब मेहनत करते हैं, लेकिन बहुत कम बच्चे होते हैं जो अपने माता-पिता को आगे बढ़ाते हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा-सा बच्चा अपने माता-पिता को साइकिल से आगे बढ़ने में मदद कर रहा है। दरअसल एक शख्स को फ्लाईओवर पर साइकिल चढ़ाने में दिक्कत हो रही थी, लिहाजा उसके बेटे ने साइकिल को धक्का देना शुरू कर दिया।
इस दौरान साइकिल पर बच्चे की माँ पिछली सीट पर बैठी हुई थी, जबकि बच्चा साइकिल को धक्का मारते हुए उसे आगे बढ़ाने में अपने पिता की मदद कर रहा था। इस तरह बच्चे ने साइकिल को धक्का मारते हुए फ्लाईओवर की चढ़ाई पार करवा दी, जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है, जबकि कैप्शन में लिखा है कि ऐसे ही जीवन भर माता पिता का सहारा बनना। इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सोशल मीडिया यूजर्स बच्चे के साहस और समझदारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यहां देखे वीडियो
ऐसे ही जीवन भर माता पिता का सहारा बनना.❤️ pic.twitter.com/aIVZkpA3so
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) April 20, 2023
इस वीडियो को एक बाइक सवार युवक ने रिकॉर्ड किया है, जो उस वक्त फ्लाईओवर से गुजर रहा था। बच्चे और उसके माता-पिता को देखकर लग रहा है कि वह किसी कार्यक्रम या रिश्तेदार के घर जा रहे हैं, वहीं जब वीडियो बना रहा युवक उनके साइड से होकर गुजरता है तो उन तीनों के चेहरे पर एक खूबसूरत-सी हंसी आ जाती है।