Bappi Lahiri gold collection: सदी के महान सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) सिर्फ अपने बेहतरीन काम के लिए ही नहीं बल्कि खूब सारा सोना पहनने के लिए भी जाने जाते थे। इस लीजेंड्री सिंगर ने 15 फरवरी 2022 को 69 साल की उम्र में बीमारी से लड़ते हुए अपने जीवन की आख़िरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। बप्पी लहिरी (Bappi Lahiri) को उनके फैन्स प्यार से बप्पी दा कहकर बुलाते थे।
आपको बता दें कि बप्पी दा के जाने के बाद से ही उनके फैन्स के मन में यह सवाल खटकता था की आखिर बप्पी दा के पहने गए सोने का क्या होगा? फैन्स के इन सवालों का जवाब बप्पी लहिरी के बेटे बप्पा लहिरी ने दिया है। बप्पा अपने पिता के अंतिम संस्कार के लिए अमेरिका से भारत आए थे।
लोगों के बप्पी दा के गोल्ड कलेक्शन के सवालों पर बप्पा ने कहा है कि वे अपने पिता का सारा सोना एक म्यूजियम में रखवाएंगे ताकि सिंगर के फैन्स भी इसे देख सकें। बप्पा ने साथ में यह भी बताया कि यह सोना उनके पिता के लिए सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था बल्कि इसे वे खुद के लिए बेहद लकी मानते थे। बप्पा यह भी कहते हैं कि उनके पिता को अगर सुबह 5 बजे की फ्लाइट भी पकड़नी होती थी तब भी वह अपना सारा सोना पहनकर ही निकलते थे।
बप्पी लहिरी के बेटे बप्पा (Bappa Lahiri) के मुताबिक, उनके पिता के पास ना सिर्फ सोना, बल्कि जूते, सनग्लासेस, घड़ियों आदि का भी कलेक्शन था, और वह उन्हें भी म्यूजियम में रखवायेंगे। एक इंटरव्यू के दौरान बप्पी दा ने खुद अपने पास मौजूद सोने की कीमत लगभग 40 लाख रुपये बताई थी, और कहा था कि स्ट्रगलिंग डेज में उन्होंने सिंगर एल्विस प्रेस्ली को इतना सोने पहने देखा था। तब से ही उनके मन में इतना सोना पहनने की इच्छा जागी थी।
महान सिंगर और म्यूजिक कम्पोज़र बप्पी लहिरी को 80 और 90 के दशक में चर्चित डिस्को म्यूजिक देने के लिए जाना जाता था। बप्पी दा ने कई चर्चित फिल्मों के लिए भी म्यूजिक कम्पोज़ किया है। जिनमें वारदात, डिस्को डांसर, नमक हलाल, डांस-डांस, कमांडो आदि फिल्में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें – नई अनिता भाभी फीस में अंगूरी भाभी से भी हैं आगे, जानिए शो के बाकि कलाकार कितना फीस लेते हैं