Homeटेक & ऑटोबिना बिजली के 100 प्रतिशत सोलर पावर पर चलता है ये AC,...

बिना बिजली के 100 प्रतिशत सोलर पावर पर चलता है ये AC, नहीं सताएगी बिजली बिल की टेंशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Solar AC : इन दिनों गर्मी से राहत पाने के लिए ज्यादातर घरों में एसी का इस्तेमाल किया जाता है, जो घर को ठंडा करने के साथ-साथ बिजली की खपत भी काफी ज्यादा करता है। ऐसे में एसी चलाने की वजह से बिजली का बिल जरूरत से ज्यादा आने लगता है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब और बजट पर पड़ता है।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे चलाने के लिए आपको बिजली की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह एक सोलर एयर कंडीशनर (Solar Air Conditioner) है, जो सूर्य की रोशनी से ऊर्जा बनाता है और फिर उसी ऊर्जा का इस्तेमाल करके घर को ठंडा करने का काम करता है।

घर में करें Solar AC का इस्तेमाल

अगर आप भी बिना बिजली का मीटर भगाए AC की ठंडी हवा का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सोलर एयर कंडीशनर (Solar Air Conditioner) का इस्तेमाल करना होगा। इस Solar AC को खरीदने के लिए आप INDIA MART नामक शॉपिंग वेबसाइट पर जा सकते हैं, जहाँ ग्राहक के लिए 1 से 1.5 टन के एसी उपलब्ध हैं। इसे भी पढ़ें – धूप से चलने वाला AC देगा गर्मी व लाइट बिल दोनों से राहत, जानें इसकी खासियत

ऐसे में आप ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए Solar AC खरीद सकते हैं, जिसे ऑर्डर करने के महज 10 से 15 दिन के अंदर कंपनी प्रोडक्ट की होम डिलीवरी कर देती ह। यह सोलर एसी दिखने में बिल्कुल सामान्य एसी की तरह लगता है, लेकिन यह 100 प्रतिशत सोलर पॉवर पर ही काम करता है और पर्यावर के लिए भी अनुकूल है।

इस सोलर एसी (Solar AC) में भी इनडोर और आउटडोर का विकल्प मौजूद है, इसलिए ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी एसी खरीद सकते हैं। इस Solar AC को Ghodela Shakti नामक कंपनी बनाकर बेच रही है, जिसकी नींव साल 2001 में रखी गई थी। फिलहाल इस कंपनी की प्रोडक्शन यूनिट मुंबई में मौजूद है, जहाँ बनाए गए सोलर एसी ऑल इंडिया में डिलीवर किए जाते हैं।

इस सोलर एसी (Solar AC) को इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से सोलर पैनल लगवाने की जरूरत नहीं है, बल्कि AC को एसी जगह पर फिट करना होगा जहाँ सूर्य की रोशनी ज्यादा देर तक आती रहे। अगर घर में ऐसी कोई जगह नहीं है, तो आप एसी को धूप में चार्ज होने के लिए रख सकते हैं और बैटरी चार्ज होने पर इसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस सोलर एसी (Solar AC) का वजन सामान्य एसी के मुकबले काफी कम होता है, जिसकी वजह से इसे उठाना काफी आसान है। अगर आपके कमरे में बालकनी है और वहाँ धूप आती है, तो आपको आउटडोर एसी खरीदना चाहिए। इससे एसी पर सूरज की रोशनी पड़ती रहेगी और एसी अपनी जगह रहते हुए चार्ज हो जाएगा, जिसकी वजह से आपको बिजली के बिल की चिंता भी नहीं सताएगी। इसे भी पढ़ें – बिजली का बिल हो जाएगा आधा, AC में लगाना होगा ये छोटा-सा डिवाइस

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular