सांप के ऊपर भारी पड़ा मेंढक, बिल्ली ने भी उठाया मौके का फायदा, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं, जो आम लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें नई-नई जानकारी भी उपलब्ध करवाते हैं। इन वायरल वीडियोज़ में कुछ वीडियो जानवरों की भी होती है, जिसमें एनिमल किंगडम के अनोखे रूप रंग देखने को मिलते हैं।

ऐसे में इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सांप, मेंढक और बिल्ली के बीच चल रही जुगलबंदी को देखा जा सकता है। आमतौर पर सांप अपनी भूख शांत करने के लिए मेंढक का शिकार करता है, लेकिन इस वीडियो में मेंढक ही सांप पर भारी पड़ता नजर आ रहा है।

सांप पर भारी पड़ा मेंढक, बिल्ली ने भी लिए मजे

इस वीडियो को @weirdterrifying नामक ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, जो 15 सेकेंड की एक छोटी-सी क्लिप है। इस वीडियो में एक मेंढक ने सांप को अपने मुंह में दबोचा हुआ है, जबकि सांप मेंढक के चुंगल से छूटने के लिए झटपटा रहा है। इसी दौरान एक बिल्ली सांप के पास पहुँच जाती है और उसके ऊपर पंजे से हमला करने लगती है, जबकि सांप भी जवाबी कार्यवाही करते हुए बिल्ली पर धावा बोल देता है।

Read Also: मोरनी के अंडे चोरी करने आया था शख्स, मोर ने पटक पटक के ऐसा मारा कि याद आ गई नानी

सांप को जवाबी हमला करते हुए देख बिल्ली सहम जाती है और कुछ कदम पीछे हट जाती है, वहीं मेंढक जमीन पर शांति से बैठा रहता है और उसके मुंह में सांप की पूंछ होती है। इस वीडियो में एक छोटा-सा बच्चा भी दिखाई दे रहा है, जो मेंढक, सांप और बिल्ली के बीच हो रही इस अजीबो गरीब जंग का आनंद उठा रहा है।

हालांकि यह वीडियो किस राज्य का है और सांप के साथ मेंढक ने आखिर में क्या किया, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद कई लोगों ने सांप की दुर्दशा पर दुख व्यक्त किया है, जिसे एक साथ दो अलग-अलग जानवरों के हमले का शिकार होना पड़ा।

Read Also: मकड़ी ने जहरीले सांप को अपने जाल में फसाया, फिर दोनों के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला, कैमरे में कैद हुआ वीडियो