प्यार एक ऐसा एहसास है, जो दो अंजान लोगों को एक मजबूत रिश्ते में बाँध देता है। इस एहसास के चलते प्रेमी किसी भी हद तक चले जाते हैं, जिसकी वजह से वह न तो उम्र देखते हैं और न ही रंग, रूप और पैसा। दुनिया में ऐसी बहुत-सी प्रेम कहानियाँ मशहूर हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम भी शामिल है।
शिखर धवन एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ अपने डांस और कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं, जिसकी वजह से फैंस उन्हें प्यार से गब्बर पुकारते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिखर धवन की लव लाइफ काफी रोमांचक रही है, क्योंकि उन्होंने खुद से उम्र में 10 साल बड़ी और 2 बच्चों की माँ से शादी की थी।
शिखर धवन की प्रेम कहानी
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पहली नजर में ही आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से प्यार हो गया था, जो उम्र में शिखर से 10 साल बड़ी थी। दरअसर आयशा मुखर्जी और हरभजन सिंह एक दूसरे के दोस्त थे, ऐसे में आयशा और शिखर धवन को मिलवाने में भज्जी का रोल अहम माना जाता है।
Read Also: पहली मुलाकात में रितिका से चिढ़ गए थे रोहित शर्मा, बेहद यूनिक स्टाइल में शुरू हुई थी लव स्टोरी
एक दिन शिखर धवन फेसबुक चला रहे थे, इसी दौरान उन्होंने भज्जी की प्रोफाइल पर आयशा की आईडी देखी थी। शिखर धवन को आयशा की तस्वीरें काफी ज्यादा पसंद आई, जिसके बाद उन्होंने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी थी। आयशा ने भी शिखर धवन की रिक्वेस्ट को स्वीकार लिया और इसके बाद उन दोनों की आपस में बातचीत होने लगी।
इस तरह पहले शिखर धवन और आयशा मुखर्जी की दोस्ती हुई, जो बीतते वक्त के साथ प्यार में तब्दील हो गई थी। यूं तो आयशा उम्र में शिखर धवन से 10 साल बड़ी थी, लेकिन वह दोनों एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से समझने लगे थे। ऐसे में आयशा और शिखर ने शादी करने का फैसला कर लिया था, लेकिन शिखर का परिवार का इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था।
दरअसल आयशा न सिर्फ उम्र में शिखर से बड़ी थी, बल्कि वह तलाकशुदा होने के साथ-साथ दो बेटियों माँ भी थी। ऐसे में शिखर धवन ने काफी मुश्किलों के बाद अपने परिवार को शादी के लिए मना लिया था, जिसके बाद साल 2012 में आयशा और शिखर ने धूमधाम के साथ शादी कर ली थी।
उनकी शादी में क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े खिलाड़ी शामिल हुए थे, जबकि सभी लोगों ने जमकर नाच गाना किया था। शिखर धवन ने आयशा से शादी करने के साथ उनकी दोनों बेटियों को भी गोद ले लिया था, जिसके बाद आयशा ऑस्ट्रेलिया से इंडिया शिफ्ट हो गई थी और वह सभी एक साथ हैप्पी फैमिली की तरह रहने लगे।
Read Also: 7 साल की उम्र में अपनी ही रिश्तेदार को दिल दे बैठे थे वीरेंद्र सहवाग, दिलचस्प है प्रेम कहानी
ऐसे में शादी के दो साल बाद साल 2014 में आयशा ने शिखर धवन के बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम जोरावर रखा गया है। शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का रिश्ता कुछ सालों तक काफी अच्छा रहा, लेकिन फिर उन दोनों के बीच दरार आने लगी। ऐसे में साल 2021 में शिखर धवन और आयशा ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था, जिसके बाद आयशा वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गई थी।
कौन हैं आयशा मुखर्जी?
शिखर धवन से शादी करने से पहले भी आयशा मुखर्जी का भारत से एक रिश्ता है, क्योंकि आयशा की माँ बंगाली हैं जबकि उनके पिता ऑस्ट्रेलिया के नागरिक थे। आयशा का जन्म भारत में हुआ था, लेकिन वह बचपन में ही ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गई थी और उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई वहीं से पूरी की थी।
आयशा मुखर्जी ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग करती हैं, जबकि उन्हें टेनिस और क्रिकेट खेलने का भी काफी शौक है। शिखर धवन के साथ आयशा मुखर्जी की दूसरी शादी थी, इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एक बिजनेस मैन से शादी रचाई थी। उस शादी से आयशा की दो बेटियाँ भी हैं, लेकिन आपसी मतभेद के चलते आयशा की पहली शादी टूट गई थी।
भले ही आज शिखर धवन और आयशा मुखर्जी का तलाक हो चुका है, लेकिन यह दोनों अपने बच्चों की वजह से अक्सर मिलते रहते हैं। इन दिनों शिखर धवन अपने क्रिकेट करियर पर ध्यान दे रहे हैं, जिनकी कुल संपत्ति 92.5 करोड़ रुपए के आसपास है। इतना ही नहीं शिखर धवन को आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, जिनके लिए करोड़ों रुपए की बोली लगाई जाती है।
Read Also: किसी राजमहल से कम नहीं है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का घर, देखिये घर के अंदर की शानदार तस्वीरें