Homeबिज़नेसUtkarsh SFB IPO: आज 12 जुलाई को आएगा इस बैंक का IPO,...

Utkarsh SFB IPO: आज 12 जुलाई को आएगा इस बैंक का IPO, मात्र 23 रूपए में मिलेगा शेयर, जाने डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Utkarsh SFB IPO: आज यानी (बुधवार) 12 जुलाई 2023 है और आज अगर आप आईपीओ (IPO News) में पैसा लगाने का सोच रहें तो यह ख़बर आपके लिए है। एक और कंपनी आपको आईपीओ में पैसा लगाने का मौका दे रही है। आज से एक उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh SFB IPO) 500 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रहा है, जिसमें आप पैसा लगा सकते हैं।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh SFB IPO) ने शेयर का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है। इस आईपीओ के शेयर का प्राइस बैंड 23-25 रुपये तय किया गया है। वाराणसी मुख्यालय वाले स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) का आईपीओ आज 12 जुलाई बुधवार को दो दिन के लिए खुलकर 14 जुलाई को बंद होगा। इसमें निवेशक 11 जुलाई को बोली लगा सकेंगे।

Read Also: Multibagger Stock: धागा बनाने वाली कंपनी के शेयर से निवेशकों हुए मालामाल, 50 हजार बने 33 लाख रुपए

कंपनी का 500 करोड़ रुपये का आईपीओ पूर्ण रूप से नए शेयरों की पेशकश पर आधारित होगा। आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल लघु वित्त बैंक अपने टियर-एक पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए करेगा। निवेशक न्यूनतम 600 शेयरों के लिए बोली लगा सकते है।

बैंक का एक्सपोज़र (ऋण पोर्टफोलियो) 31 मार्च, 2023 तक 13,957.11 करोड़ रुपये तक बढ़ गया है, जबकि 31 मार्च, 2021 तक यह 8,415.66 करोड़ रुपये ही था। वित्त वर्ष 2022-23 में ऋण वितरण भी 12,442.89 करोड़ रुपये बढ़ गया है। वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक की जमा 7,507.57 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,710.14 करोड़ रुपये हो गई है।

Read Also: अमूल फ्रेंचाइजी लेकर स्टार्ट कीजिए Milk-Ice-cream बेचने बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख की कमाई

PNB Mega E Auction: PNB सस्ते में बेच रहा है मकान और दुकान, जानिए आपको कैसे मिलेगा

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular