भारत में धमाल मचाने के लिए आ रहा है Samsung Galaxy A54 5G, स्टाइलिश डिजाइन के साथ शानदार फीचर्स

भारत में सैमसंग के स्मार्ट फोन्स काफी ज्यादा प्रचलित हैं, जो मध्यम वर्गीय से लेकर अमीर वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग सीरीज लॉन्च करता रहता है। ऐसे में सैमसंग की Galaxy A Series की सबसे ज्यादा बिक्री होती है, क्योंकि इस सीरीज के फोन्स की कीमत 20 से 30 हजार रुपए की बीच होती है।

ऐसे में सैमसंग बहुत ही जल्द गैलेक्सी A54 स्मार्ट फोन लॉन्च करने वाला है, जिसमें ग्राहकों को 5जी की सुविधा भी मिलेगा। इस फोन को लेकर ग्राहक इंटरनेट पर छानबीन कर रहे हैं, ताकि उन्हें A54 के डिजाइन व फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।

कैसा होगा सैमसंग गैलेक्सी A54 फोन?

सैमसंग गैलेक्सी A54 फोन को लेकर कई वेबसाइट में इसके लुक और फीचर्स का खुलासा किया गया है, जिसमें बताया गया है कि यह फोन Exynos 1380 प्रोसेसर पावर के साथ आएगा। इतना ही नहीं सैमसंग गैलेक्सी A54 फोन में 8 कोर मौजूद होंगे, जबकि इसमें Mali G68 GPU सिस्टम की सुविधा भी होगी। Read Also: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी M04, धांसू बैटरी और बेहतरीन कैमरा के साथ कीमत बेहद कम

सैमसंग गैलेक्सी A54 में 8 GB रैम के साथ 6 GB मेमोरी वैरिएंट भी मिलेगा, जबकि इस फोन में Android 13 होगा। बताया जा रहा है कि इस स्मार्ट फोन में 5, 100 mAh की दमदार बैटरी भी मिलेगी, जो 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।

इस स्मार्ट फोन में 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा होगा, जबकि सेल्फी लवर्स के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी A54 फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर डेढ़ दिन तक आराम से चलाया जा सकता है, जबकि हैवी यूज करने पर इस फोन की बैटरी 24 घंटे तक चलेगी।

हालांकि सैमसंग गैलेक्सी A54 फोन भारतीय बाजारों में कब तक लॉन्च होगा और कंपनी ने इसकी क्या कीमत तय की है, इस बारे में कोई भी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। लेकिन जानकारों का मानना है कि यह स्मार्ट फोन आम नागरिकों की रेंज में होगा, जिसकी वजह से इसकी कीमत 20 से 30 हजार रुपए के बीच हो सकती है।

Read Also: Xiaomi ने घटाए इन 2 मॉडल्स के दाम, बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं धांसू स्मार्ट फोन