Homeज़रा हटके54 बच्चों के पिता अब्दुल मजीद का हुआ निधन, मौत से 5...

54 बच्चों के पिता अब्दुल मजीद का हुआ निधन, मौत से 5 दिन पहले भी कर रहे थे नौकरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के आधुनिक दौर में जहाँ एक तरफ शादीशुदा कपल बच्चे पैदा करने से दूर भागते हैं, वहीं पाकिस्तान में रहने वाले अब्दुल मजीद मैंगल ने अपने पूरे जीवन काल में 54 बच्चे पैदा करने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि बीते दिनों अब्दुल मजीद की मृत्यु हो गई, जबकि वह अपनी मौत से 5 दिन पहले तक परिवार का खर्च चलाने के लिए नौकरी कर रहे थे।

अब्दुल मजीद मैंगल पाकिस्तान के नोशकी जिले में रहते थे, जो पेशे से एक ट्रक ड्राइवर थे। अब्दुल की पहली शादी 18 साल की उम्र में हुई थी, जबकि उन्होंने अपने जीवन में कुल 6 शादियाँ की थी। ऐसे में उन 6 शादियों से अब्दुल मजीद के 54 बच्चे पैदा हुए, जिसकी वजह से अब्दुल पूरे पाकिस्तान में मशहूर हो गए थे।

54 बच्चों के बाप का निधन

अब्दुल मजीद मैंगल की 6 पत्नियों में से 2 पत्नियों का निधन हो चुका है, जबकि उनके 54 बच्चों में 12 बच्चे भी अल्लाह को प्यारे हो चुके हैं। ऐसे में अब्दुल मजीद अपनी 4 बीवियों और 42 बच्चों के साथ 7 कमरों के मकान में एक साथ रहते थे, जिसमें उनके 22 बेटे और 20 बेटियाँ शामिल हैं। Read Also: इस परिवार में 72 लोग रहते हैं एक साथ, रोजाना लगता है 10 लीटर दूध और 1,200 रुपए की सब्जी

अब्दुल मजीद की उम्र 75 वर्ष थी, लेकिन वह अपने 42 बच्चों और 4 बीवियों का पेट भरने के लिए इस उम्र में भी ड्राइवरी का काम कर रहे थे। बुढ़ापे की वजह स भले ही अब्दुल मजीद का शरीर कमजोर हो चुका था, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझते थे।

मौत से 5 दिन पहले भी कर रहे थे काम

लिहाजा मौत से 5 दिन पहले तक भी अब्दुल पाकिस्तान की सड़कों पर ट्रक चला रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें आराम करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल रहा था। अब्दुल के बड़े बेटों ने बीए और मैट्रिक तक की पढ़ाई की है, लेकिन पाकिस्तान में बेरोजगारी के चलते उन्हें अब तक नौकरी नहीं मिल पाई है।

ऐसे में घर का खर्च चलाने की पूरी जिम्मेदारी अब्दुल मजीद के कंधों पर थी, जो बुजुर्ग और बीमार होने के बावजूद भी काम कर रहे थे। इससे पहले पाकिस्तान में आई विनाशकारी बाढ़ की वजह से अब्दुल का घर बर्बाद हो गया था, जबकि उनके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ा था।

आपको बता दें कि अब्दुल मजीद और उनका परिवार सबसे पहली साल 2017 में सुर्खियों में आया था, जब पाकिस्तान में जनगणना की गई थी। अब्दुल मजीद से पहले पाकिस्तान में सबसे ज्यादा बच्चों के पिता होने का खिताब जान मोहम्मद खिलजी के नाम था, जिनके उस वक्त 36 बच्चे थे।

Read Also: मेरठ में तैयार हुआ 10 किलो का महा बाहुबली समोसा, खाने वाले व्यक्ति को 71 हजार रुपए का ईनाम

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular