Salman Khan Net worth: बॉलीवुड के महंगे एक्टर्स में एक सलमान खान की शादियों के चर्चे फैंस करते तो हैं लेकिन उनके सलमान उनकी इस बात को सीरियसली नहीं लेते हैं. सलमान की शादी हो जाए सिर्फ उनकी फैमिली ही नहीं बल्कि उनके फैंस भी चाहते हैं लेकिन सलमान फिलहाल घोड़ी चढ़ने के मूड में लगते नहीं है. भले ही सलमान खान पर्सनल लाइफ में इस खुशी से अभी दूर हों लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर तो उनका ही सिक्का चलता है और फैंस इसी से खुश हैं.
सलमान खान की उम्र 56 पार है और उनके पास इस समय अरबों की संपत्ति (Salman Khan Net worth) तो लोगों के मन में ये भी सवाल है कि आखिर सलमान खान की इस संपत्ति का वारिस होगा कौन या फिर उनका ये पैसा किसी ट्रस्ट में जाएगा? या फिर ये सारा पैसा उनके परिवार वालों को बांट दिया जाएगा, चलिए इसपर कुछ चर्चा करते हैं.
कौन बनेगा सलमान खान की संपत्ति का वारिस?
56 वर्षीय अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) फिल्मों से तो कमाते ही हैं साथ में विज्ञापनों, अपने होम प्रोडक्शन और कई दूसरे कामों से साल में अरबों रुपये कमा लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की कुल संपत्ति 2300 करोड़ से ज्यादा की है. सलमान खान फिल्म प्रोड्यूसर्स से फिल्म करने की फीस लेते हैं और फिल्म के प्रॉफिट का कुछ परसेंट भी लेते हैं. इसे भी पढ़ें – जब शादी के लिए बिल्कुल तैयार थे Salman Khan, मगर आखिरी वक्त पर क्यों बदला फैसला?
सलमान खान किसी इवेंट में जाने के लिए या फिर रिलिटी शोज जैसे बिग बॉस को होस्ट करने के लिए अरबों में फीस लेते हैं. 34 सालों से वे फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं ऐसे में उनकी प्रॉपर्टी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. सलमान खान के पास एक आलीशान फॉर्म हाउस है और गैलेक्सी अपार्टमेंट है, इसके अलावा सलमान के पास कई लग्जरी गाड़ियां और देश-विदेश में कई जगह प्रॉपर्टीज है.
सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू में भी बताया था, ‘अगर मेरी शादी होती है तो ना होने के बाद मेरी आधी संपत्ति ट्रस्ट में दी जाएगी लेकिन अगर मैंने शादी नहीं की तो मेरी सारी संपत्ति ट्रस्ट को दान कर दी जाएगी. मैं चाहता हूं कि मेरी कमाई उन लोगों के काम आए जो किसी इलाज के लिए पैसे नहीं जुटा पाते, खाने के लिए पैसे हैं या फिर जिन्हें पैसों की बहुत जरूरत हो.’ सलमान खान के इंटरव्यू को देखकर फैंस काफी खुश भी हुए थे.
34 साल पहले सलमान खान ने किया डेब्यू
साल 1988 में आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी से सलमान खान ने डेब्यू किया था. मगर उन्हें पहचान सूरज बड़जात्या की फिल्म मैंने प्यार किया (1989) से हुई थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसके बाद उन्होंने हम आपके हैं कौन, साजन, करण-अर्जुन, प्यार किया तो डरना क्या, जानम समझा करो, हम दिल दे चुके सनम, तेरे नाम, वॉन्टेड, दबंग, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, रेडी, किक, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है, भारत, दबंग-2 जैसी सुपरहिट फिल्में दीं. सलमान खान बॉलीवुड के एकलौते ऐसे एक्टर हैं जिनकी सबसे ज्यादा फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 200-300 से ज्यादा का कारोबार किया है.
इसे भी पढ़ें – इस शो के दौरान जया बच्चन ने की थी अपनी बहू की तारीफ़, जानिए क्या कहा उन्होंने बहू ऐश्वर्या के बारे में