Homeज़रा हटकेAzab Gazab News: जब पेड़ के अंदर से बहने लगा पानी, तो...

Azab Gazab News: जब पेड़ के अंदर से बहने लगा पानी, तो वैज्ञानिक भी हो गए हैरान!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Azab Gazab News: इस दुनिया में कभी भी कुछ भी हो सकता है और मिरेकल यानी जादू का नाम तो आपने सुना ही हो. प्रकृति एक ऐसी चीज है जिसके हर दिन हैरतअंगेज किस्से देखने और सुनने को मिलते हैं. कई बार हमें अपनी आंखों पर भी भरोसा नहीं होता है लेकिन उसका होना भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

कुछ ऐसा ही प्रकृति का नजारा कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर देखने को मिला जब एक पेड़ में से झरने की तरह पानी निकलने लगा. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और आम लोगों के अलावा वैज्ञानिक भी इस वीडियो को देखकर हैरान हैं.

कैसे निकल सकता है पेड़ में से पानी?

दक्षिण-पूर्वी यूरोप के मोंटेनेग्रो में एक शहतूत के पेड़ में से पानी बहता हुआ नजर आया. जिसे देखकर पहले तो लोगों को लगा कि उसके तने में नल लगा हुआ होगा. इस नजारे ने सोशल मीडिया पर लोगों को भ्रमित कर दिया क्योंकि हर किसी को पता है कि पेड़ से पानी निकलना असंभव बात है. इसे भी पढ़ें – किस्मत का सितारा! जिस पत्थर को महिला कूड़े में फेंकने वाली थी, वो था 20 करोड़ का हीरा

मगर ऐसा पहली बार नहीं है कि पेड़ से पानी निकलने की वीडियो सामने आई हो, ऐसा यहां हर साल देखने को मिलता है. हर साल एक या दो दिनों के लिए पेड़ की छाल से पानी बहने लगात है, अगर विश्वास नहीं तो पहले ये वीडियो देख लें-

वो नजारा आपने वीडियो में देखा वो मोंटेनेग्रो की राजधानी पोडगोरिका में बसे डायनासा नाम के एक गांव का है. यह एक रहस्यमयी प्रक्रिया है जिसके पीछे की सच्चाई आपको जानना चाहिए. पॉडगोरिका के गांव डायनासा में पानी की कई धाराएं निकलती हैं. इन धाराओं को एक स्प्रिंग के जरिए बढ़ावा देते हैं. स्प्रिंग जब बर्फ पिघलती है या कई जगह बारिश होती है तो ओवरफ्लो होने लगता है.

इन शहतूतों के पेड़ों के नीचे स्प्रिंग का कुछ हिस्सा भी बहने लगते हैं और इसका नतीजा ये होता है कि जब ओवरफ्लो होता है तो दबाव की एक ऑप्टिमल अमाउंट का एक हिस्सा पानी पेड़ के नीचे से खोखला करके बहने लगता है. इसे भी पढ़ें – 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन..की अनोखी शादी में पहुंच गए हजारों लोग, जानें ये दिलचस्प खबर

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular