Salman Khan Bulletproof Car: सोमवार को सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर लॉन्च किया। इस मौके पर फिल्म के सभी स्टार्स मुंबई के जुहू में हाजिर हुए। इस इवेंट में सलमान खान ने पैपराजी के सामने पोज भी दिए लेकिन इस इवेंट में फिल्म के अतिरिक्त सबसे ज्यादा चर्चा हुई एक हाई-एंड ब्लडप्रूफ एसयूवी कार की, जो कि खुद भाई जान की थी।
इस नई एसयूवी कार से ही सलमान खान फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में पहुँचे थे। आइए जानते हैं कि सलमान खान ने इस कार को शौक से खरीदा है या इसके पीछे कोई और बात छिपी है।
दुबई से आयात की थी बुलेट प्रूफ एसयूवी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने अपनी निसान पेट्रोल हाई-एंड बुलेटप्रूफ एसयूवी कार दुबई से मंगवाया। यह कार भारत में अभी लॉन्च भी नहीं हुई है। इसकी कीमत दुबई में ऑन-रोड कीमत 45.89 लाख रुपये से 88 लाख रुपये के बीच आंकी जा रही है।
Read Also: शाहरुख खान के परिवार के साथ नजर आए सलमान खान, फैंस हुए भावुक बोलें, “काश भाई का भी परिवार होता”
सुर्ख़ियों की मानें तो अभिनेता ने इस कार के लिए लगभग एक करोड़ रुपए खर्च किए हैं, जिसमें इंपोर्ट टैक्स और कस्टम फीस भी शामिल है। अभिनेता ने इस कार के बारे में अभी तक किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है।
जान से मारने की धमकी के बाद सलमान ने खरीदी कार
आपको बता दें सलमान खान ने हाई-एंड ब्लडप्रूफ एसयूवी कार को उस समय खरीदा, जब उन्हें लगातार मारने की धमकी मिल रही थी। कुछ हफ्ते पहले ही उन्हें ईमेल के द्वारा मारने की धमकी मिली। इसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें 30 अप्रैल को धमकी घर के कॉल पर भी आई थी।
इसके साथ ही मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में भी 10 अप्रैल रात के 9: 10 बजे इसी तरह की धमकी भरी कॉल आई थी। मुंबई पुलिस ने पाया कि कॉल जोधपुर के गौरक्षक रॉकी भाई ने की है। मुंबई पुलिस ने इस मामले में आगे जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा के लिहाज से भी एसयूवी बुलेट प्रूफ एसयूवी खरीदना सही फैसला है।