Homeटेक & ऑटो5 star vs 3 star AC: 5 स्टार की तुलना में 3...

5 star vs 3 star AC: 5 स्टार की तुलना में 3 स्टार AC करते हैं अधिक बिजली की खपत, जानिए पूरी सच्चाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 star vs 3 star AC: गर्मी का मौसम आ गया है। ऐसे में सभी को यह अच्छी तरह से पता है कि गर्मी का मौसम आते ही हमारे मन में सबसे पहले AC का ख्याल आता है। आप लोगों में से कुछ के पास AC पहले से ही होगी और कुछ लोग गर्मी के मौसम में नया AC खरीदने का सोच रहे होंगे लेकिन इस बात से भी आप वाकिफ होंगे कि AC लगाने के बाद बिजली बिल भी बहुत बढ़ जाती है।

अब ऐसे में लोग ये सोचते हैं कि कौन-सा AC लेना ठीक होगा? आपने रेटिंग जैसे 1 स्टार, 3 स्टार और 5 स्टार AC का नाम तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आपको इनके बीच का अंतर पता है? यदि नहीं तो आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का माजरा।

परिस्थितियों के आधार पर होती है रेटिंग

दरअसल 1 स्टार और 5 स्टार रेटिंग इस बात को संकेत करता है कि कौन-सा उपकरण, कितना एनर्जी एफिसिएंट है यानी कौन-सा AC कितने देर तक एक कमरे को ठंडा रख सकता है और ज्यादा ठंडी हवा बाहर निकालने के लिए कितनी बिजली की खपत कर सकता है। इसी के आधार पर AC को रेटिंग 1 स्टार से 5 स्टार तक की दी गई है।

Read Also: दुनिया का पहला ऐसा कूलर, जिसे AC की तरह दीवार पर लटका सकते हैं, मिनटों में पूरा रूम होगा कूल कूल

3 स्टार और 5 स्टार है सबसे अधिक पॉपुलर

परिस्थिति के आधार पर एसी की रेटिंग में 3 स्टार और 5 स्टार सबसे अधिक पॉपुलर मानी जाती है। आसान भाषा में, एक कमरे को ठंडा करने के लिए 5 स्टार की AC में सबसे ज्यादा एनर्जी होती है और 1 स्टार की AC में 5 स्टार के मुताबिक कम एनर्जी होती है। कहने का अर्थ यह है कि जो AC जितना ज्यादा एनर्जी सफिशिएंट होगा, आपकी AC उतना कम बिजली खपत करेगी।

जानिए 5 स्टार और 3 स्टार एसी के बीच अंतर

आमतौर पर 5 स्टार AC, 3 स्टार AC की तुलना में लगभग 28% ज्यादा बिजली को बचाने में मदद करता है। बिजली की खपत के आधार पर एक 0.75 टन, 3 स्टार AC लगभग 524 वाट की खपत कर सकता है, जबकि दूसरी ओर 0.75 टन का ही एक 5 स्टार AC लगभग 450 वाट की खपत कर सकता है।

1 टन 3 स्टार AC 747 वाट की खपत कर सकता है जबकि 1 टन 5 स्टार AC 554 वाट तक की खपत कर सकता है। इसी तरह, 1.5 टन 3 स्टार AC और 5 स्टार AC क्रमशः 1104 और 8740 वाट की खपत करता है। पैसों के मुकाबले में 1.5 टन 5 स्टार AC, 3 स्टार AC की तुलना में वर्ष में लगभग 3000 रुपए तक की बचत करता है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular