Homeटेक & ऑटोकूलर इस्तेमाल करते हैं तो भूलकर भी न करें ये बड़ी मिस्टेक्स,...

कूलर इस्तेमाल करते हैं तो भूलकर भी न करें ये बड़ी मिस्टेक्स, छोटी-सी लापरवाही ले सकती है जान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Safety Tips For Using Cooler: गर्मी के सीजन में कूलर का इस्तेमाल अधिकतर घरों में किया जाता है। भीषड़ गर्मी के सीजन में एक कूलर ही होता है जो कुछ हद तक गर्मी से राहत दिलाने का काम करता है लेकिन कूलर का इस्तेमाल करने की वजह कुछ ऐसी घटनाएँ भी हो जाती हैं। जिनकी कोई कल्पना तक नहीं करता है।

दरअसल कूलर को हमें बहुत सावधानी से बरतने की जरूरत होती है। ऐसा नहीं करने पर हमें इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है। हम कुछ ऐसी मिस्टेक्स के बारे में बताने वाले हैं जो हमें कूलर इस्तेमाल करने पर भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।

सही तरीके से करें वायरिंग

कूलर इस्तेमाल करते वक्त ध्यान देने वाली बात है कि हमारे कूलर की वायरिंग सही तरीके से की गई हो। अच्छी वायरिंग के साथ करंट लगने की संभावना को काफी हद तक कम किया जा सकता है। सुनिश्चित कर लें कि जब गर्मी के सीजन में कूलर को इस्तेमाल करें तो इलेक्ट्रिशियन को बुलाकर तारों की सही से जांच करवा लें।

Read Also: अब पानी की टंकी से बनेगी बिजली, धुआंधार चलेंगे TV-पंखे, जानिए कैसे

सूखे स्थान पर रखें कूलर

जब कूलर को स्थिर रखने की बात आए तो कोशिश करें इसे सूखी जगह पर रखा जाए। किसी इसी सतह से कूलर को बिलकुल दूर रखें। जहाँ पानी व नमी की गुंजाइश रहती हो, इसके साथ ही ग्राउडिंग की देखभाल करना भी बहुत जरूरी होता है। करंट की स्थिति ग्राउंड में नमी होने के कारण बनी रह सकती है।

गलत तरीके न भरें पानी

कुछ लोग कूलर में अनियंत्रित तरीके से पानी भर देते हैं जबकि यह सही तरीका नहीं होता है। हमेशा कूलर के वॉटर टैंक में उसकी क्षमता 4-5 लीटर कम पानी भरना चाहिए। अगर आप पहली बार बिजली से जुड़े काम को कर रहे हैं तो आपको किसी पेशेवर से जरूर संपर्क कर लेना चाहिए। कूलर पैसा बचाने के लिए खुद ही सही करने की गलती न करें। छोटी-सी गलती बड़ी गलती बनने में वक्त नहीं लगता।

ऐसे करें बचाव

किसी परिस्थिति में अगर करंट लग भी जाता है तो उसे सीधे भूलकर भी टच न करें बल्कि उसे लकड़ी व किसी ऐसे उपकरण के सहारे बिजली से दूर करने की कोशिश करें, जिसमें करंट का फ्लो न होता हो।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular