Royal Enfield Shotgun 650 revealed: रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक शॉटगन 650 का प्रोडक्शन वर्जन लॉन्च किया है। यह बाइक पहले से ही लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध थी। प्रोडक्शन वर्जन में ग्रीन ड्रिल कलर उपलब्ध है। लिमिटेड एडिशन में ब्लू और ब्लैक कलर के साथ नियॉन हाइलाइट्स थीं। प्रोडक्शन वर्जन में येलो हाइलाइट्स हैं। यह बाइक चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी – ग्रीन ड्रिल, प्लाज़्मा ब्लू, शीट मेटल ग्रे और स्टेंसिल व्हाइट।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650
रॉयल एनफील्ड की नई बाइक शॉटगन 650 की डिलीवरी साल 2024 में शुरू होने की उम्मीद है। अभी तक सिर्फ 25 लिमिटेड एडिशन बाइक बिक चुकी हैं, जिनकी डिलीवरी अभी नहीं हुई है। नई शॉटगन 650 कंपनी की पहले से मौजूद सुपर मेटेओर 650 से ज्यादा पावरफुल और अच्छी दिखेगी। इसमें 648cc का इंजन होगा जो पैरेलल ट्वीन मोटर के साथ आएगा। यह इंजन इस बाइक को बहुत ज्यादा पावर देगा। बाइक में दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक होंगे।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 47 हॉर्सपावर और 52.3 न्यूटन-मीटर का टॉर्क पैदा करती है। यह बाइक आरामदायक भी है क्योंकि इसमें सीधी सीट, फ्लैट हैंडलबार और मिडसेट फुटपेग हैं। इसमें 18 इंच के फ्रंट व्हील और 17 इंच के रियर व्हील हैं।
खराब सड़कों के लिए इसमें अपसाइड डाउन फ्रोक और ट्वीन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन हैं। इसकी सीट ऊंचाई 795 मिलीमीटर है और इसका वजन 240 किलोग्राम है। इसमें 13.8 लीटर की फ्यूल टैंक है और इसमें डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है।
Read Also: रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 और स्क्रैम्बलर 650: लॉन्च से पहले जानिए सब कुछ