Homeटेक & ऑटोFirst Solar Car in India: भारत की पहली सोलर कार, अब बिना...

First Solar Car in India: भारत की पहली सोलर कार, अब बिना तेल के चलेगी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

First Solar Car in India: सोलर लाइट तो आपने देखी होगी, लेकिन क्या आपने सोलर कार देखी है? भारत में पहली बार सोलर कार बनाई गई है. ये कार पेट्रोल-डीजल से नहीं चलती, बल्कि सूरज की रोशनी से चलती है. मतलब कि इसे चार्ज करने के लिए आपको बिजली की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये कार पुणे के स्टार्टअप Vayve Mobility ने बनाई है. ये कार कब बाजार में आएगी और इसमें क्या खास फीचर्स होंगे, जानने के लिए देखें पूरी खबर.

Vayve Eva के फीचर्स

ये कार दो दरवाजों वाली है। यह अगले साल यानी 2024 में लॉन्च होगी. इसमें दो वयस्क और एक बच्चा आराम से बैठ सकते हैं। इस कार में 150W रेटेड सोलर पैनल्स लगे हुए हैं। जो कार को चार्ज करने में मदद करते हैं. इन सोलर पैनलों से कार को हर दिन 10 से 12 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है. Eva एक बार के फुल चार्ज में 250 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Vayve Eva बैटरी और चार्जिंग

इस कार में सोलर पैनल लगे हैं जो कार को धूप से बिजली बनाते हैं। ये पैनल कार को रोजाना 10 से 12 किलोमीटर चलाने में मदद कर सकते हैं। कार में एक 14kWh की बैटरी भी है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 250 किलोमीटर तक चल सकती है। इस बैटरी को घर के बिजली के सॉकेट से चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Vayve Eva डिजाइन: यह कार दिखने में आम कारों से अलग है। इसके पिछले हिस्से में ऊंची बॉडी है। कार में एरो-कवर वाले पहिए और LED लाइटबार लगे हैं.

Vayve Eva सुरक्षा फीचर्स : इस कार में मोनोकॉक चेसिस है जो इसे मजबूत बनाती है। इसमें ड्राइवर की सुरक्षा के लिए एयरबैग भी है।

Vayve Eva कीमत: यह कार अभी मार्केट में नहीं आई है। संभावना है कि इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत का खुलासा तब किया जाएगा जब कार लॉन्च होगी।

Read Also: Maruti eVX Electric SUV: मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV भारत में हुई स्पॉट, जानिए कब होगी लॉन्च

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular