Royal Enfield Shotgun 650 and Scrambler 650 : रॉयल एनफील्ड भारत में अपनी 650cc बाइकों की रेंज बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी अगले साल दो नई बाइक लॉन्च कर सकती है। इनमें से एक शॉटगन 650 और दूसरी स्क्रैम्बलर 650 होगी।
हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने मोटोवर्स 2023 में शॉटगन 650 का प्रोडक्शन वर्जन दिखाया था। हालांकि, इसकी केवल 25 यूनिट ही उपलब्ध होगी क्योंकि यह एक फैक्ट्री कस्टम बाइक है। शॉटगन 650 का आम ग्राहकों के लिए उपलब्ध प्रोडक्शन वर्जन अगले साल आएगा।
शॉटगन 650 में ये सुविधाएं होंगी:
- डिजाइन मोटोवर्स एडिशन जैसा होगा
- सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
- LED हेडलैंप, टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर्स
- ब्लैक फिनिश्ड अलॉय व्हील
- पीशूटर एग्जॉस्ट सिस्टम
- सिंगल और ड्यूल-सीटिंग कॉन्फिगरेशन
- मस्कुलर फ्यूल टैंक
- चौड़े-सीधे हैंडलबार
स्क्रैम्बलर 650 में ये सुविधाएं होंगी:
- टू-इन-वन एग्जॉस्ट सिस्टम
- टक एंड रोल सीट
- ब्लॉक पैटर्न टायर
- ऑल-LED लाइटिंग सेटअप
- लंबा हैंडलबार
- अंडाकार साइड पैनल
- ऑफसेट सिंगल-पॉड कंसोल
नई बाइक्स में पावरट्रेन
नई बाइक्स में 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन होगा। ये इंजन ऑयल-कूल्ड है और 47ps की पावर और 52.3Nm का टॉर्क देता है। शॉटगन में 18-इंच का फ्रंट व्हील और 17-इंच का रियर व्हील होगा। इसमें सुपर मेटियोर की तुलना में रोजमर्रा की सवारी के लिए आरामदायक एर्गोनॉमिक्स होगा।
शॉटगन की शुरुआती कीमत 3.3 लाख रुपये होगी और स्क्रैम्बलर 650 की शुरुआती कीमत 3.5 लाख रुपये होगी।
Read Also: नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन की डिलीवरी शुरू, देखें फीचर्स और कीमत