Homeटेक & ऑटोKIA Sonet Facelift : किआ सोनेट फेसलिफ्ट का शानदार टीजर, 14 दिसंबर...

KIA Sonet Facelift : किआ सोनेट फेसलिफ्ट का शानदार टीजर, 14 दिसंबर को होगी लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KIA Sonet Facelift: कार बनाने वाली कंपनी किआ मोटर्स 14 दिसंबर को भारत में अपनी सोनेट फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है। इससे पहले कंपनी ने एसयूवी का पहला टीजर जारी किया है। वीडियो में नई किआ सोनेट लाल रंग में दिखाई दे रही है। इसमें स्लीक ग्रिल के साथ एक नया फ्रंट लुक है।

इसके अलावा, कार में उल्टे L आकार के LED DRLs, नए LED हेडलैंप, बंपर माउंटेड LED फॉग लैंप और एक सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट मिलेगी।

ये होगी सुविधाएं

नई किआ सोनेट का केबिन बहुत सुविधाओं से भरा होगा। इसमें बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया HVAC पैनल, एयरकॉन वेंट और ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे फीचर होंगे।

साथ ही इसमें बोस-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग भी होगी।

नई सोनेट में 1.2-लीटर NA पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये के आस-पास होगी।

यहां देखे टीजर वीडियो

Read Also: महिंद्रा XUV400 फेसलिफ्ट की पहली तस्वीरें लीक, देखिए कैसा होगा नया लुक

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular