Homeटेक & ऑटोकूलर का वाटर पंप हो गया है खराब, मिनटों में ऐसे कर...

कूलर का वाटर पंप हो गया है खराब, मिनटों में ऐसे कर लें सही, खर्चा मात्र 5 रुपये

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Cooler Tips: गर्मियों के सीजन कूलर पंखे धूआंधार चलते हैं ऐसे में इनमें खराबी भी आती रहती है खासतौर से जो कूलर पंखे पुराने होते हैं उनमें तो पूछिए ही मत कितनी दिक्कतें आती हैं। ऐसे हर बार मैकेनिक को घर बुलाना भी खर्चीला हो जाता है।

कई बार होता है कि हमारे कूलर की वॉटर मोटर या पंप काम करना बंद कर देती है और हम टेंशन में आ जाते हैं लेकिन अब आप टेंशन मुक्त हो जाइए हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं। जिसके जरिए आप घर पर ही कूलर को सही कर पाएंगे खास बात है कि इसमें खर्चा बिलकुल भी नहीं होगा।

ऐसे करें ठीक

आपके कूलर का पंप खराब हो गया है तो सबसे पहले आपको पंप को कूलर से बाहर निकाल लेना है। इसमें देखना है कि जो शॉफ्ट पर मैग्नेट लगा हुआ है। उस पर कहीं कार्बन तो नहीं जमा है। अगर कार्बन जम जाता है तो इससे पंप काम करना बंद कर देता है।

आप जमे हुए कार्बन को सैंड पेपर की मदद से साफ कर सकते हैं। आप देखेंगे पंप पहले की तरह ही काम करने लग गया है इसमें खर्चा बिलकुल नहीं है।

Read Also: कूलर इस्तेमाल करते हैं तो भूलकर भी न करें ये बड़ी मिस्टेक्स, छोटी-सी लापरवाही ले सकती है जान

दूसरा तरीका है कि आपको पंप को बाहर निकाल लेना है। अगर श़ॉफ्ट एक तरफ से पतला और दूसरी तरफ से मोटा हो गया है तो आप समझ सकते हैं वाटर पंप खराब हो चुकी है। इस स्थिति में बदलवाना ही कारगर काम है हालांकि इसमें भी ज्यादा तामझाम नहीं बस आपको रिपेयरिंग शॉप से स्पोक खरीद लेना है।

जो पांच से 10 रुपये में मिल जाता है। इसको फिर पुराने शाफ्ट के साइज में कटवाकर मैकेनिक से लगवा लेना है बस आपका काम हो चुका है। हालांकि आपको इस वक्त ध्यान देना है कि कहीं जल्दबाजी कोई वायर वगैरह न कट जाए। ऐसा होने पर लेने के देने पड़ सकते हैं। इसलिए इस काम को पूरे ध्यान से करें।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular