Reliance Jio New JioBook Laptop : भारत में रिलायंस जियो को ग्राहकों की संख्या काफी ज्यादा है, जो कम कीमत पर बेहतरीन प्रोडक्ट्स मुहैया करवाने वाली कंपनी है। ऐसे में रिलायंस जियो आगामी 31 जुलाई को बजट फ्रेंडली लैपटॉप लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम जियोबुक (JioBook) रखा गया है। इस New JioBook Laptop को लेकर अमेजॉन ने एक टीजर लॉन्च किया है, जिसमें बताया गया है कि इस महीने की आखिर तक जियोबुक बाजार में उपलब्ध होगा।
New JioBook Laptop स्पेसिफिकेशन्स
जियोबुक (JioBook 2023) का डिजाइन काफी अच्छा और हैंड फ्रेंडली है, जिसे ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा। इस लैपटॉप को प्रोडक्टिविटी, एंटरटेनमेंट और गेम्स के हिसाब डिजाइन किया गया है, जिसमें 4 नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलती है। जियोबुक में ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसके जरिए एचडी वीडियोज़ का आनंद उठाया जा सकता है।
इस लैपटॉप का वजन सिर्फ 990 ग्राम होगा, जिसे कहीं पर भी ट्रैवल के दौरान आसानी से कैरी किया जा सकता है। जियोबुक में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस लैपटॉप का बैटरी बैकअप काफी कमाल का है, जिसे फुल चार्ज होने पर 5 से 6 घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऐसे में बजट फ्रेंडली लैपटॉप खरीदने की चाह रखने वाले लोगों के लिए जियोबुक (JioBook 2023) एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, जिसे कंपनी 31 जुलाई को मार्केट में खरीदारी के लिए लॉन्च करेगी। इससे पहले जियो ने अक्टूबर 2022 में बजट फ्रेंडली लैपटॉप लॉन्च किया था, जिसे ऑनलाइन क्लासेस और ब्राउजिंग के मकसद से बनाया गया था।
Phone under 10K : 10 हजार से कम कीमत में एडवांस फीचर्स वाली ये फोन आज ही घर लाएं, चेक करें लिस्ट
Realme ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन Realme C53, पहली बार 10 हजार से कम में मिलेगा 108MP का कैमरा