Homeटेक & ऑटोलाइट कटने पर नहीं होगा घर में अंधेरा, 290 रुपए की कीमत...

लाइट कटने पर नहीं होगा घर में अंधेरा, 290 रुपए की कीमत पर खरीदे Rechargeable Led Bulbs

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rechargeable Led Bulbs : भारत में गर्मी का सीजन शुरू होते ही बिजली कटने की समस्या होने लगती है, जिसकी वजह से आम लोगों को कई घंटे अंधेरे में बिताने पड़ते हैं। आमतौर पर शहरों में लाइट जाने पर इंवर्टर का इस्तेमाल कर लिया जाता है, लेकिन गांव कस्बों में लाइट जाने पर इंटवर्टर की सुविधा नहीं होती है।

ऐसे में गांव में लाइट जाने पर रात के समय बिल्कुल अंधेरा हो जाता है, जिसकी वजह से न तो बच्चे पढ़ाई कर पाते हैं और न ही खाना पकाने जैसे सामान्य काम करने में सुविधा होती है। इतना ही नहीं लाइट न होने की वजह से रात के समय में बाहर जाना भी असुरक्षित होता है, इसलिए आज हम आपको एक ऐसे बल्ब (Rechargeable Led Bulbs) के बारे में बताने जा रहे हैं जो लाइट जाने पर भी जलता रहेगा।

GESTO 9W इमरजेंसी एलईडी बल्ब

अगर आप लाइट जाने पर इंवर्टर का इस्तेमाल नहीं करते हैं और रात के समय अंधेरे से बचना चाहते हैं, तो आप GESTO 9W इमरजेंसी एलईडी बल्ब () का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह रिचार्जेबल बल्ब है, जिसे लाइट होने पर चार्ज किया जा सकता है, जिसे लाइट जाने पर इमरजेंसी बल्ब के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। ये भी पढ़ें – केवल 10 रुपए में मिलेगा 12 वॉट का LED बल्ब, जानिए कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

यह बल्ब लाइट जाने पर पूरे कमरे को रोशन करता है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 8 घंटे जलता रहता है। अगर आप GESTO 9W बल्ब को बाजार से खरीदते हैं, तो आपको 1,999 रुपए खर्च करने होंगे। लेकिन अगर इसी एमरजेंसी एलईडी बल्ब को आप अमेजॉन वेबसाइट पर खरीदते हैं, तो इसकी कीमत महज 290 रुपए है।

GESTO 9W में 2,200 MAH की बैटरी मौजूद है, जो 5 से 6 घंटे तक बल्ब को जलाए रखने में मदद करती है। इस एलईडी बल्ब को चर्जा करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है, जिसे लाइट होने पर स्विच ऑन करके छोड़ दिया जाता है। ऐसे में जैसे ही लाइट चली जाती है, यह बैटरी वाला बल्ब अपने आप चल जाता है।

HALONIX PRIME 9W BULB

गर्मियों में बिजली जाने पर आप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी वास्तविक कीमत 499 रुपए है। लेकिन अमेजॉन की वेबसाइट पर इस एलईडी बल्ब को 399 रुपए में खरीदा जा सकता है, जिसे बिजली न होने पर इमरजेंसी लाइट के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। ये भी पढ़ें – स्विच ऑन करते ही हवा में उड़ने लगता है ये मैजिक बल्ब, घर की खूबसूरती में लगा देगा चार चांद

HALONIX PRIME 9W BULB 4 से 5 घंटे तक जलता रहता है, जो फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लगाता है। इस एलईडी बल्ब के साथ 6 महीने की वारंटी भी मिलती है, जिसकी वजह से अगर यह वारंटी पीरियड में खराब हो जाता है तो आप इसे चेंज करवा कर नया खरीद सकते हैं।

DESIDIYA 9W B22 BASE LED BULB

DESIDIYA 9W B22 BASE LED BULB लाइट जाने पर को भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसकी असल कीमत 549 रुपए है। हालांकि अमेजॉन की वेबसाइट पर इस इमरजेंसी बल्ब की कीमत 329 रुपए है, जो 2,200 MAH की बैटरी के साथ आता है।

इस बल्ब को 4 से 5 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का वक्त लगता है। ऐसे में अगर आप लाइट न होने पर इंवर्टर बल्ब का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे पढ़ाई करने से लेकर के खाना बनाने में सुविधा होती है। ये भी पढ़ें – घर के एक कमरे में कितने वाट का और कैसा बल्ब लगाना चाहिए? जानें कैसे करें सही बल्ब का चुनाव

PHILIPS 10W LED BULB

अगर आप एक सामान्य लेकिन दमदार बैटरी वाले एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप PHILIPS 10W LED BULB खरीद सकते हैं। यह छोटे कमरों को रोशन करने के लिए बहुत की सुविधाजनक होता है, जो लाइट होने पर ऑटोमेटिक तरीके से चार्ज हो जाता है।

यह एलईडी बल्ब फुल चार्ज होने पर 4 से 5 घंटे का बैकअप देता है, जिसे 7 से 8 घंटे के अंदर चार्ज किया जा सकता है। इस बल्ब की बैटरी बहुत ही दमदार होती है, जिसे फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से 499 रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

इस तरह इन रिचार्जेबल एलईडी बल्ब (Rechargeable Led Bulbs) को इस्तेमाल करने से रात जाने पर भी आपके घर में अंधेरा नहीं होगा, जबकि इस तरह के बल्ब को चार्ज करने में बिजली की खपत भी न के बराबर होती है। ऐसे में आप इस तरह के बल्ब खरीद कर बिना लाइट के भी घर को रोशन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – सिर्फ 5000 रुपए लगाकर शुरू कीजिए LED बल्ब का कारोबार, लाखों की होगी कमाई

ये भी पढ़ें – घर में शुरू कर सकते हैं LED बल्ब बनाने का बिजनेस, सालाना होगी लाखों रुपए की कमाई

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular