Homeन्यूज़Gram Ujala Yojana : केवल 10 रुपए में मिलेगा 12 वॉट का...

Gram Ujala Yojana : केवल 10 रुपए में मिलेगा 12 वॉट का LED बल्ब, जानिए कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

12 watt-7watt bulb in 10rs : गाँव के हर घर को रौशन करने के लिए सरकार द्वारा ग्राम उजाला योजना (Gram Ujala Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण घरों को रौशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बता दें कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस ग्राम उलाजा योजना के अंतर्गत 12 वाट का एलइडी बल्ब (LED Bulb) केवल ₹10 में उपलब्ध करवाया जा रहा है।

12 वाट के इस एलईडी बल्ब (LED Bulb) की कीमत बाज़ार में ₹70 से लेकर ₹350 तक की है। लेकिन सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस ग्राम उजाला योजना (Gram Ujala Yojana) में यह 12 वाट का एलइडी बल्ब (LED Bulb) ग्रामीणों को केवल ₹10 प्रदान किया जा रहा है। इस बल पर सरकार के द्वारा आप को 3 वर्ष की गारंटी प्रदान की जा रही है।

कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विस लिमिटेड (Convergence Energy Services Limited) नामक एक सरकारी कंपनी ₹10 में हर परिवार को यह बल्ब उपलब्ध करवा रही है। हर परिवार को इस योजना के अंतर्गत 5 बल्ब प्रदान करवाया जाते हैं। आइये आपको बताते हैं कि किस तरह से आप सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं।

इन राज्यों के लोग होंगे लाभान्वित

बता दे सरकार की यह ग्राम उजाला योजना (Gram Ujala Yojana) अभी कुछ राज्यों में ही शुरू हुई है। इनमें बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक एवं तेलंगाना शामिल हैं। इन राज्यों के ग्रामीणों के लिए ही यह योजना अभी शुरू है जहाँ पर 12 वाट के एलईडी बल्ब (LED Bulb) केवल ₹10 में दिया जा रहा है।

यदि आप भी इनमें से किसी भी राज्य के ग्रामीण है तो आप 31 मार्च 2022 तक इस सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस 12 वाट के एक एलईडी बल्ब के लिए आपको केवल ₹10 का भुगतान करना है। यदि आप 5 बल्ब खरीदते हैं तो इसके लिए आपको ₹50 का भुगतान करना होगा।

50 करोड़ बल्ब बाँटने का है लक्ष्य

बता दें कि इस योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य बिजिली की खपत को कम करना है। LED बल्ब में कम बिजली खपती है यही कारण है कि इन योजना में LED बल्ब वितरित किये जा रहे हैं। बिजली मंत्रालय के बताए अनुसार कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विस लिमिटेड कम्पनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड की ही सहायक कम्पनी है। इस योजना के अंतर्गत 50 करोड़ बल्ब बाँटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

हर परिवार को दिए जाएँगे 5 बल्ब

कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विस लिमिटेड (CESL) कम खपत वाले LED बल्ब सभी ग्रामीण परिवारों को दे रही है। यह 12 वॉट के बल्ब केवल 10 रुपए की कीमत में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। ग्राम उजाला योजना (Gram Ujala Yojana) के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण को 5 LED बल्ब दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular