Ration Card Update: भारत में केंद्र और राज्य सरकार समय-समय पर नई योजनाओं की सौगत देती है, जिससे जरूरत मंद लोगों को आर्थिक मदद मिलती है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले लोगों को राशन कार्ड (Ration Card) की सुविधा दी जाती है, जो कम कीमत पर अनाज खरीद सकते हैं।
वहीं कोरोना महामारी के बाद से कई राज्यों में राशन कार्ड पर फ्री में राशन (Free Ration Scheme) दिया जा रहा है, जिसका लाभ करोड़ों लोग उठा रहे हैं। लेकिन 30 जून के बाद से राशन कार्ड पर फ्री अनाज (Free Ration) लेना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि सरकार की तरफ से एक नया नियम लागू किया गया है।
Read Also: LPG सिलेंडर को कहिए बाय–बाय, घर ले आइए सरकारी Surya Nutan Solar Stove, मुफ्त में बनेगा खाना
दरअसल खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की तरफ से जारी किए गए एक आदेश में कहा गया है कि राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक (Aadhaar-Ration Card Link) करवाना अनिवार्य है, जिसके लिए आम नागरिकों को 30 जून 2023 तक समय दिया गया था। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति राशन कार्ड को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक नहीं करवाता है, तो उसे अगले महीना का राशन नहीं मिलेगा।
सरकार की तरफ से वन नेशन वन राशन स्कीम के तहत राशन कार्ड को आधार से जोड़ने की शुरुआत की गई थी, ताकि यह पता चल सके कि राशन जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है या नहीं। इससे राशन में हेराफेरी करने वाले लोगों को पकड़ा जा सकता है, जबकि जरूरतमंद लोगों को उनके हक का राशन मुहैया करवाने में मदद मिल सकती है।
Read Also: घर खरीदने के सपने को करें सच, DDA दे रहा दिल्ली में घर खरीदने का मौका, मात्र 10 लाख से शुरू