Homeटेक & ऑटोये इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज पर देती है 200 किमी की रेंज,...

ये इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज पर देती है 200 किमी की रेंज, फीचर्स के सामने फेल हैं Pulsar-Apache की राइड, जाने कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Oben Rorr E Bike : बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल काफी सामान्य हो गया है, जिसमें लगातार नए-नए फीचर्स को एड किया जा रहा है। ऐसे में वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स अच्छी-अच्छी स्पोर्ट्स और पेट्रोल बाइक को टक्कर दे रहे हैं, जो पावर फुल बैटरी के साथ लंबी दूरी तय करने में मददगार साबित होती हैं।

ऐसे में बेंगलुरू में स्थित Oben Electric नामक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है, जिसका नाम ओबेन रोर (Oben Rorr) रखा गया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक काफी पावर फुल है, जबकि इसके फीचर्स और लुक भी युवाओं को बहुत पसंद आ रहे हैं।

Oben Rorr E Bike के एडवांस फीचर्स

ओबेन रोर (Oben Rorr E Bike ) में 8 किलोवॉट की दमदार बैटरी लगी हुई है, जो 300 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर की रेंज देती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। ओबेन रोर को 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 3 सेकेंड्स का वक्त लगता है, जबकि बाइक को 80 प्रतिशत चार्ज होने में सिर्फ 2 घंटे का वक्त लगता है।

Read Also: हथौड़ा मारने पर भी डैमेज नहीं होता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक और रेंज के मामले में नंबर वन

कंपनी का दावा है कि Oben Rorr E Bike 1 मिनट में 1 किलोमीटर जितना चलने लायक चार्ज हो जाती है, जिसमें सेफ्टी फीचर्स का भी ध्यान रखा गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है, जबकि इसमें ड्राइवर अलर्ट सिस्टम और जियोफेंसिंग जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं।

वहीं अगर कोई व्यक्ति ओबेन रोर के साथ छेड़छाड़ करता है या फिर उसे चोरी करने की कोशिश करता है, तो उस स्थिति में बाइक का अलर्ट सिस्टम मालिक को इमरजेंसी मैसेज भेज देता है। ऐसे में बाइक के सभी एक्सेस सिस्टम बंद किए जा सकते हैं, जबकि इस इलेक्ट्रिक बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।

Oben Rorr E Bike Price

फिलहाल कंपनी ने ओबेन रोर को एक वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.50 लाख रुपए रखी गई है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की प्री बुकिंग शुरू हो गई है, जिसकी डिलीवरी जुलाई महीने में होगी। अगर आप Oben Rorr E Bike को खरीदना चाहते हैं, तो आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Read Also: Honda ACtiva: 22 सालों में बिकी रिकॉर्ड 3 करोड़ स्कूटर, अब और नए एडवांस्ड फीचर्स के साथ हुई लॉन्च

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular