Homeदेखिए लता मंगेशकर जी की बचपन से लेकर अभी तक कि अनदेखी...

देखिए लता मंगेशकर जी की बचपन से लेकर अभी तक कि अनदेखी तस्वीरें, हर तस्वीर के साथ जुड़ी हैं बेशकीमती यादें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rare and Unseen Photos of Lata Mangeshkar – भारतीय फिल्म जगत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी इस दुनिया को अलविदा कह कर जा चुकी है। लता मंगेशकर संगीत की दुनिया का सबसे महान शख्सियत थीं। रविवार 6 फरवरी को मुंबई के कैंडी हॉस्पिटल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। लता मंगेशकर जी के निधन से संगीत जगत में एक खालीपन व्याप्त हो गया है जिसे कब युगो तक नहीं भरा जा सकेगा।

लता मंगेशकर भले ही इस दुनिया में हमारे बीच ना रही हों लेकिन उनकी आवाज हमेशा हर दिल में जिंदा रहेगी। लता मंगेशकर अपनी आवाज के जरिए हमेशा अमर रहेगी। दोस्तों आज हम लता मंगेशकर की कुछ तस्वीरों के जरिए उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। यह तस्वीरें लता मंगेशकर जी के जीवन की अनदेखी तस्वीरें है जो कि अब एक धरोहर के रूप में हम सभी के पास रह गई हैं।

Lata-Mangeshkar-Unseen-Images

संगीतकार पिता के घर हुआ था जन्म

स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का जन्म 28 सितंबर सन 1929 में मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। लता मंगेशकर जी ने प्रसिद्ध संगीतकार दीनानाथ मंगेशकर के घर में जन्म लिया था। जब यह केवल 5 वर्ष की थी तब से ही इन्होंने गाने की शुरुआत कर दी थी और अपने पिता से संगीत शिक्षा लेना प्रारंभ कर दिया था।

पहली बार स्टूडियो में गाए गाने

लता मंगेशकर अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी अपने बचपन की कुछ तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की थीं। बता दें कि इस तस्वीर को साझा करते हुए लता मंगेशकर इन तस्वीरों के साथ जुड़ी यादों को भी शेयर किया था और उन्होंने यह बताया था कि 16 दिसम्बर सन 1941 में उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर के पहली बार स्टूडियों में रेडियो के लिए 2 गाने गाए थे।

Lata-Mangeshkar-Childhood

13 साल की उम्र में छिन गया पिता का साया

बात दें कि जिस वक्त लता मंगेशकर के पिता का देहांत हुआ था वह केवल 13 वर्ष की थीं। इतनी छोटी उम्र में ही इनके नाजुक कन्धों पर इनके पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी। यही कारण है कि लता मंगेशकर बचपन में स्कूल नहीं जा सकीं। इसके बाद यह अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए नाटकों में काम करने लगीं।

Lata-Mangeshkar-Singing

लता मंगेशकर के नाम पर स्थापित हुआ रीकॉर्ड

लता मंगेशकर ने अपने 70 वर्ष से भी अधिक के फिल्मी करियर में 36 से भी ज्यादा भारतीय भाषाओं में गाना गाया है। अपने करियर में लता मंगेशकर ने 30 हजार से भी अधिक गाने गाए यह पहली भारतीय गायिका बनी थीं जिनके नाम रिकॉर्ड स्थापित हुआ।

गाना सुनकर रो पड़े थे पण्डित जवाहरलाल नेहरू

Lata-Mangeskar-With-Pandit-Jawahar-Lal-Nehru

लता मंगेशकर ने अपने यंग ऐज की तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम एकांउट पर साझा की थीं इन तस्वीरों में इनकी यह तस्वीर स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ कि भी है। बताया जाता है कि जब लता मंगेशकर जी ने “ए मेरे वतन के लोगों” गाना गाया था तब इसे सुनकर नेहरू जी रो पड़े थे।

आरडी बर्मन के साथ थी बेमिसाल जोड़ी

Lata-Mangeshkar-With-R-D-Barman

महान संगीतज्ञ आर डी बर्मन साहब लता मंगेशकर जी को अपनी बहन मानते थे। लता मंगेशकर जी की जोड़ी आर डी बर्मन साहब के साथ बहुत ही लाजवाब थी। यह तस्वीर उस दौरान उतारी गई थी जब किसी बातों को सुनकर लता जी खिलखिला कर हँस पड़ी थीं।

किशोर दा के साथ गाये हिट गाने

Lata-Mangeshkar-Unseen-Photos

उस दौरा के दिग्गज गायक किशोर कुमार के साथ भी लता मंगेशकर जी की जोड़ी बहुत शानदार थी। लोग इन दोनों को एक साथ सुनना बहुत ही पसंद करते थे। अपने इतने लम्बे करियर में लता मंगेशकर जी ने किशोर दा के साथ कई सुपरहिट गाने गाए। यह तस्वीर इनके स्टेज प्रोफॉर्मेन्स के दौरान की है।

इंदिरा गांधी के साथ था खूबसूरत जुड़ाव

Lata-Mangeshkar-With-Indira-Gandhi

बता दें कि लता मंगेशकर जी ने इंस्टाग्राम पर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के साथ अपनी तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने यह भी बताया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी जी के साथ उनका सम्बंध बहुत खूबसूरत था। इंदिरा जी को भी संगीत में काफी रुचि थी।

कुत्तों से साथ बेहद लगाव

Lata-Mangeshkar-with-Dog

लता मंगेशकर जी की हॉबीज के बारे में बात करें तो इन्हें कारों का बहुत शौक था इसके साथ ही इन्हें हॉलीवुड की मूवीज देखना पसंद था। लता जी को क्रिकेट में भी काफी रुचि थी और क्रिकेट देखना इनकी हॉबी थी। इस दबके अतिरिक्त इन्हें कुत्तों से भी बहुत प्यार था। इनके पास गुड्डू एवं पुड्डु नामक दो कुत्ते थे जिनसे यह बहुत प्यार करती थीं।

सर्वोच्च नागरिक सम्मान द्वारा किया गया सम्मानित

Lata-Mangeshkar-Bharat-Ratna

लता मंगेशकर जी को साल 2001 में भारत सरकार द्वारा सर्वोच्च नागरिग सम्मान “भारत रत्न” सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया था। इसके अतिरिक्त लता मंगेशकर जी 4 फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ फीमेल प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार प्राप्त हुआ था। फिल्मफेयर के दो स्पेशल अवार्ड प्राप्त हुए थे। फिल्मफेयर लाइफ टाइम अवार्ड भी इन्हें प्राप्त हुआ था। इसके अतिरिक्त भी इन्हें कई और सम्मान एवं पुरस्कारों द्वारा सम्मानित किया जा चुका था।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular