Homeन्यूज़22 महीने के बच्चे ने मम्मी के फोन से खेल खेल में...

22 महीने के बच्चे ने मम्मी के फोन से खेल खेल में ऑर्डर किया 1.4 लाख का फर्नीचर, आप ही हो जाएँ सावधान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Online Shopping – आज का दौर डिजिटल दौर है आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी मोबाइल के लती बनते जा रहे हैं। दोस्तों अक्सर ऐसा देखा जाता है कि माता पिता छोटे बच्चों को मगन रखने के लिए उनके हाथ में कोई कार्टून या फिर कोई गेम लगा कर के मोबाइल दे देते हैं। माता-पिता को लगता है कि बच्चा कुछ देर के लिए कम से कम सुकून से बैठेगा।

लेकिन माता-पिता की यह सोच उनका काफी बड़ा नुकसान भी करवा सकती है। आज हम आपको एक ऐसी घटना बताने जा रहे हैं जहाँ माता-पिता इस सोच ने उन्हें काफी घाटे में डाल दिया है।

Kumar family/NBC News

झेलना पड़ा भारी नुकसान

बता दें कि यह घटना न्यू जर्सी में घटित हुई है। यहाँ पर 22 महीने के आयांश नामक बच्चे ने अपनी माँ के फोन से खेलते हुए कुछ ऐसे घटना को अंजाम दे दिया है जिससे इसके माता-पिता हैरान ही रह गए। आज हम सभी ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में जी रहे हैं। जहाँ कुछ भी सामान लेने के लिए हमें कहीं जाने के बारे में नहीं सोचना पड़ता है।

एक मोबाइल में ही पूरा बाज़ार हमारे हाथों में सिमटा हुआ है। ऑनलाइन शॉपिंग लोगों के लिए काफी सुविधाजनक और आरामदेह हो चुकी है। लेकिन न्यू जर्सी के अयांश के माता-पिता के लिए यह ऑनलाइन शॉपिंग भारी नुकसान लेकर आई।

बच्चे ने मंगवा लिया 1.4 लाख का फर्नीचर

आपको बता दें कि न्यू जर्सी में रहने वाले भारतीय दंपत्ति मधु एवं प्रमोद ने अपने 22 महीने के बच्चे को मोबाइल दिया था जिससे वह आराम से खेल सके। लेकिन इस बच्चे में खेलते-खेलते ही अपने माता-पिता के बैंक खाते से 1 लाख 40 हजार रुपए का सफाया कर दिया है।

बता दें कि इस बच्चे ने खेलते-खेलते ही मोबाइल की ऑनलाइन शॉपिंग ऐप द्वारा 1. 4 लाख रुपए के फर्नीचर का ऑर्डर बुक कर दिया। बच्चे द्वारा की गई इस बुकिंग की खबर उसके माता-पिता को जरा-सी भी नहीं थी। जब यह फर्नीचर उनके घर में डिलीवरी के लिए आए तब बच्चे के माता-पिता हैरान रह गए।

Kumar family/NBC News

ऑनलाइन शॉपिग का है ज्ञान

बता दें कि इस बच्चे की उम्र 2 वर्ष की है और यह अपने माता पिता मधु एवं प्रमोद के साथ अमेरिका में रहता है। यूं तो अयांश अभी पढ़ लिख नहीं पाता है लेकिन इसके बावजूद इसे ऑनलाइन शॉपिंग के बारे में पूरी जानकारी है।

हालांकि उम्र के अनुसार अयांश को अभी इतनी समझ नहीं है कि घर में किस सामान की आवश्यकता है और कौन से समय की आवश्यकता नहीं है। इसीलिए उसने बिना सोचे समझे अपनी माँ के फोन से डेढ़ लाख रुपए का फर्नीचर आर्डर कर दिया।

कार्ट में ऐड था फर्नीचर

बता दें कि अयांश की माँ मधु ने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर कई तरह के अलग-अलग फर्नीचर ऐड किए हुए थे। इन सभी की कुल मिलाकर के कीमत 1 लाख ₹40 हजार थी। इस दौरान अयांश अपनी माँ के फोन से खेल रहा था और खेलते हुए उसने इस ऐप के कार्ट में ऐड सारे फर्नीचर को अपने घर के एड्रेस पर ऑर्डर कर दिया।

अयांश के माता-पिता को इस बारे में जरा-सी भी जानकारी नहीं थी। जब उनके घर पर इन फर्नीचरस की डिलीवरी आने लगी तब अयांश की माँ ने अपनी शॉपिंग ऐप पर अकाउंट को देखा और उसके बाद मुझे यह समझ आ गया कि उनके द्वारा कार्ट में शॉर्टलिस्टेड किए गए सारे फर्नीचर ऑर्डर कर दिए गए हैं।

Kumar family/NBC News

सिक्योरिटी को किया और टाइट

अयांश के माता-पिता बताते हैं कि वह अपने माता पिता को देख कर के ही फोन का स्क्रीन स्वैप एवं टैप करना सीख गया है। जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ा। इस गलती के बाद अयांश के माता पिता ने अपने फोन के सिक्योरटी सेटिंग्स को पहले से और भी मजबूत कर लिया है।

इस घटना से अन्य माता पिता को भी सीख लेने की आवश्यकता है। यदि आप अपने बच्चे के हाथ में मोबाइल फोन देते हैं तो उसकी देख रेख करना आपकी ड्यूटी हो जाती है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular