इन दिनों देश में आईपीएल (IPL) की धूम मची हुई है, जिसकी वजह से बच्चे से लेकर युवा तक हर उम्र का व्यक्ति टीवी से चिपक कर मैच देखने का आनंद उठाता है। ऐसे में आईपीएल के रोमांच को बढ़ाने के लिए देश में ड्रीम 11 समेत कई तरह के मोबाइल एप लॉन्च किए जाते हैं, जिसमें दर्शक अपनी क्रिकेट टीम बनाकर ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।
दरअसल इस एप के जरिए दर्शकों को मैच के दौरान अपनी एक टीम बनानी होती है, जिसमें उन्हें अपनी जेब से थोड़े पैसे लगाने पड़ते हैं। यह एक तरह का आधिकारिक सट्टा होता है, जिसमें अगर व्यक्ति की किस्मत अच्छी रही तो वो रातों रात अमीर बन सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ बिहार के रहने वाले एक शख्स के साथ, जिसने सट्टे में करोड़ों रुपए की रकम जीत ली।
59 रुपए लगाकर कमाए करोड़ रुपए
बिहार के सारन जिले में रहने वाले रमेश कुमार ने आईपीएल के दौरान ड्रीम 11 पर अपनी एक टीम बनाई थी, जिसकी वजह से उनकी किस्मत रातों रात चमक उठी और रमेश करोड़ों रुपए के मालिक बन गए। रमेश कुमार पेशे से एक ड्राइवर हैं, जो पश्चिम बंगाल में गाड़ी चलाते हैं। इसे भी पढ़ें – सड़क पर सब्जी बेचकर पढ़ाई करने वाली अंकिता नागर बन गई हैं सिविल जज, जानें उनके संघर्ष की कहानी
रमेश कई सालों से ड्रीम 11 एप पर अपनी क्रिकेट टीम बना रहे थे, हालांकि इस दौरान उनके हाथ कुछ खास रकम नहीं लगी। ऐसे में बीते मंगलवार को जब पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मैच हुआ, तो रमेश ने कगीसो रबाडा और शिखर धवन पर पैसा लगाया था।
अपनी क्रिकेट टीम में रमेश ने रबाडा को कप्तान और शिखर धवन को उप कप्तान बनाया था, इसी मैच के दौरान रबाडा ने 3 विकेट लिए थे जबकि शिखर धवन ने शानदार पारी खेलकर मैच अपने नाम कर लिया था। इस तरह रमेश द्वारा बनाई गई ड्रीम 11 टीम पूरे देश में नंबर वन रैंक पर रही थी, जिसकी वजह से रमेश को करोड़ों रुपए का मुनाफा हो गया।
लखनऊ और पंजाब के बीच मैच खत्म होने के कुछ देर बाद ही रमेश कुमार के पास मैसेज आया कि उन्होंने 2 करोड़ रुपए का ईनाम जीत लिया है, जिसमें से उन्हें टैक्स की रकम कटने के बाद 1 करोड़ 40 लाख रुपए मिलेंगे। आपको बता दें कि रमेश ने महज 59 रुपए लगाकर ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाई थी, जिसकी बदौलत उन्होंने 2 करोड़ रुपए की धनराशि अपने नाम कर ली। इसे भी पढ़ें – जब पेड़ के अंदर से बहने लगा पानी, तो वैज्ञानिक भी हो गए हैरान!