Ramanand Sagar Ramayana: अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद दर्शकों को एक खास सौगात मिलने वाली है! जी हां, दूरदर्शन पर रामानंद सागर की पौराणिक धारावाहिक ‘रामायण’ एक बार फिर से लौट रही है!
1987 में पहली बार प्रसारित हुई इस धारावाहिक ने देश के लोगों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी थी. अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया द्वारा अभिनीत राम, लक्ष्मण और सीता के किरदार आज भी हर किसी की जुबान पर हैं. पिछले कई समय में कई बार रामायण को टीवी पर लाने की कोशिश हुई, लेकिन रामानंद सागर की रामायण की बराबरी कोई नहीं कर सका. फिर चाहे वह लॉकडाउन का समय हो, जहां घर बैठे लोगों ने इसका भरपूर आनंद लिया था!
अब श्री राम मंदिर के इस ऐतिहासिक पल के उपलक्ष्य में दूरदर्शन फिर से इस महाकाव्य को दर्शकों तक पहुंचाएगा. इस धारावाहिक के सभी मुख्य कलाकारों को टैग करते हुए दूरदर्शन ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है. बता दें, श्री राम के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया भी मौजूद थे. सुनील लहरी तो लगातार सोशल मीडिया पर मंदिर के लाइव वीडियो और तस्वीरें भी शेयर कर रहे थे.
रिपु रन जीति सुजस सुर गावत।
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) January 31, 2024
सीता सहित अनुज प्रभु आवत॥
आ गए हैं प्रभु श्री राम! एक बार फिर वापस आ गया है पूरे भारत का सबसे लोकप्रिय शो 'रामायण'। रामानंद सागर की रामायण एक बार फिर #DDNational पर, जल्द देखिए!#Ramayan | @arungovil12 | @ChikhliaDipika | @LahriSunil pic.twitter.com/W8PU5V7wVH
गौरतलब है कि इस धारावाहिक में हनुमान का किरदार निभाने वाले दारा सिंह और रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी अब हमारे बीच नहीं रहे. लेकिन लॉकडाउन के दौरान जब रामायण का पुनर्प्रसारण हुआ था, इसने टीआरपी के मामले में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ जैसे बड़े सीरियल्स को भी पीछे छोड़ दिया था और एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
Read Also: नोरा ने पानी से लगाई आग, Dance + Pro में हॉट परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा