Homeज़रा हटकेलो आ गई बीटेक पानीपुरी वाली, बुलेट के पीछे ठेला बाँधकर सड़क...

लो आ गई बीटेक पानीपुरी वाली, बुलेट के पीछे ठेला बाँधकर सड़क पर गोलगप्पे बेचती है ये लड़की

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Btech Pani Puri Wali : इन दिनों भारत में स्टार्टअप करने वाले युवाओं की भरमार है, जो ग्रेजुएशन, मास्टर्स और बीटेक की डिग्री लेने के बाद सड़कों पर स्टॉल लाकर लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। इस लिस्ट में एमबीए चायवाला से लेकर बीटेक चायवाली जैसे नाम शामिल हैं, जिसमें अब बीटेक पानीपुरी वाली (Btech Pani Puri Wali) का नाम भी जुड़ गया है।

दिल्ली की सड़कों पर बुलेट के पीछे ठेला लेकर चलने वाली इस सड़की को बीटेक पानीपुरी (Btech Pani Puri Wali) वाली के नाम से जाना जाता है, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस लड़की के कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं, जो बुलेट चलाते हुए सड़क पर पानीपुरी बेच रही है।

कौन है बीटेक पानीपुरी वाली?

बीटेक पानीपुरी वाली (Btech Pani Puri Wali) लड़की का असल नाम तापसी (Tapsi) है, जिसने बुलेट के पीछे एक छोटा-सा ठेला स्टॉल किया है। तापसी इस ठेले को लेकर दिल्ली की सड़कों पर घूमती हैं और लोगों को पानीपुरी का स्वाद चखाती हैं, लेकिन उनकी यह पानीपुरी काफी हेल्दी होती हैं और उसे खाने से सेहत को कोई नुकसान नहीं पहुँचता है।

Read Also: इस रेलवे स्टेशन पर MA और B-TECH पास लड़कियां बेचती हैं चाय, मशीन से चेक की जाती है टी क्वालिटी

तापसी का कहना है कि वह गोलगप्पे को कभी भी तेल में फ्राई नहीं करती हैं, बल्कि वह गोलगप्पे तैयार करने के लिए एयर फ्रायर का इस्तेमाल करती हैं। इसके अलावा तापसी गोलगप्पे का पानी तैयार करने के लिए देसी मसालों और पुदीना का इस्तेमाल करती हैं, जबकि आमतौर पर गोलगप्पे विक्रता पानी में पाउडर और रंग मिलते हैं।

तापसी को यह बिजनेस शुरू किए हुए कुछ ही वक्त हुआ है, जबकि उनके बहुत से रिश्तेदार और दोस्त उन्हें इस काम के लिए टोकते भी हैं। उनका कहना है कि तापसी एक बीटेक ग्रेजुएट है, तो उन्हें कोई अच्छी जॉब करनी चाहिए और इस तरह सड़क पर गोलगप्पे नहीं बेचने चाहिए। लेकिन तापसी लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देती हैं, क्योंकि उन्हें अपने ऊपर पूरा भरोसा है और वह इस बिजनेस को एक नए ऊंचाई तक ले जाना चाहती हैं।

Read Also: MBA चायवाला के बाद अब कैदी चायवाला, ग्राहक जेल के लॉकअप में बैठकर पिटे है गर्मा-गर्म चाय

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular