PNB Mega E Auction: अगर आप लंबे समय से रेसिडेंशियल या कमर्शियल प्रॉपर्टी तलाश कर रहे हैं, लेकिन ठगी या धोखधड़ी का शिकार होने से डर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से मकान और दुकान खरीदने वालों के लिए ई-ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश का कोई भी नागरिक शामिल हो सकता है।
इस ई-ऑक्शन के तहत देश में रेसिडेंशियल, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल, एग्रीकल्चर और सरकारी प्रॉपर्टीज़ की नीलामी होती है, जिसमें आम नागरिक शामिल होकर बोली लगा सकते हैं और अपनी मनपसंद प्रॉपर्टी को बिना किसी परेशानी के खरीद सकते हैं।
महत्वपूर्ण न्यूज़ : वंदे भारत में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा, 25 फीसदी कम होगी टिकट की कीमत, जानें डिटेल्स
पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से ई-ऑक्शन को लेकर आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है, जिसके तहत बैंक 20 जुलाई 2023 को नीलामी की प्रक्रिया शुरू करेगा। इस ऑक्शन में उन लोगों की प्रॉपर्टी को नीलाम किया जाता है, जिन्होंने बैंक से कर्जा लिया होता है लेकिन वह कर्ज की रकम को चुका पाने में सक्षम नहीं हैं।
ऐसे में पीएनबी कर्ज की रकम को वसूल करने के लिए 11,374 रेसिडेंशियल, 2,155 कमर्शियल, 1,133 इंडस्ट्रियल, 98 एग्रीकल्चरल, 34 सरकारी और 11 बैंक पार्टिसिपेटिंग प्रॉपर्टी को नीलाम करेगा, जिसमें हिस्सा लेने के लिए आम नागरिकों को https://ibapi.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
Seize the opportunity to get your dream property with PNB Mega e-auction!
— Punjab National Bank (@pnbindia) July 6, 2023
To participate please visit: https://t.co/x5lOHWls9X#Property #Auction #Dream #PNB #Digital pic.twitter.com/l5oV64p5hk
इसके बाद ग्राहक को केवाईसी और डिजिटल सिग्नेचर की प्रक्रिया को पूरा करना होता है और उसकी कॉपी को नजदीक बैंक शाखा में जमा करवाना पड़ता है, इसके साथ ही संपत्ति खरीदने में दिलचस्पी रखने वाले व्यक्ति को अर्नेस्ट मनी (EMD) जमा करवाना अनिवार्य होता है, जिसके बाद उसे ई-ऑक्शन में शामिल होने के लिए बैंक की तरफ से आईडी पासवार्ड मुहैया करवाया जाता है।
Read Also: MMSKY Scheme : युवाओं के लिए सरकार ने शुरू की शानदार योजना, हर महीने मिलेंगे 8 से 10 हजार रुपए
PM Kusum Yojana : सोलर पंप लगवाने पर 75% तक सब्सिडी देगी सरकार, जान लीजिए आवेदन की अंतिम तिथि