भारत के सबसे बड़े बैंकों में से पंजाब नेशनल बैंक में लाखों लोग अपना खाता (PNB Account) खुलवाते हैं, जिसकी ब्रांच देश के विभिन्न राज्यों में मौजूद है। ऐसे में पीएनबी ने अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक नई स्कीम शुरू की है, जिसकी वजह से खाताधारकों को मोटा फायदा हो सकता है।
यह स्कीम पंजाब नेशनल बैंक में फिक्स डिपॉजिट (fixed deposit interest rates) करवाने वाले ग्राहकों के लिए शुरू की गई है, जिसके तहत 600 दिनों के अंदर खाताधारक को निवेश में अच्छा ब्याज मिलेगा। हालांकि इस स्कीम का फायदा सिर्फ 60 से 80 वर्ष के लोग ही उठा सकते हैं, जबकि 80 से ज्यादा उम्र के व्यक्ति को भी इसका लाभ मिलेगा।
फिक्स डिपॉजिट पर 7.85 फीसदी ब्याज
अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक (PNB Account) में खाता है और आपकी उम्र 60 से 80 साल के बीच है, तो बैंक द्वारा शुरू की गई 600 दिन की खास स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इस स्कीम के तहत ग्राहक को 600 दिन के अंदर निवेश किए गए पैसों में 7.85 प्रतिशत का मोटा ब्याज मिलेगा।
पीएनबी द्वारा इस स्कीम को 19 अक्टूबर 2022 को शुरू किया गया था, जिसे 60 से 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है। हालांकि इस स्कीम का फायदा 80 वर्ष से अधिक की उम्र के अति वरिष्ठ नागरिक भी उठा सकते हैं, जिसमें एक साथ 2 करोड़ रुपए तक की रकम जमा की जा सकती है।
अगर आप इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको अपने मोबाइन फोन में पीएनबी वन ऐप डाउनलोड करना होगा और इसके बाद आप स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर भी 600 डेज स्कीम के लिए आवेदन किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें –
HDFC Bank के FD की ब्याज दरों में फिर हुई बढ़ोतरी, जानिए क्या हैं नए रेट
अगर ATM से पैसे निकालते वक्त न निकले कैश, तो बैंक को देना होगा हर दिन 100 रुपए जुर्माना
बेटी की शादी के लिए इस प्लान में निवेश करें पैसा, 7 साल में मिलेंगे 50 लाख रुपए