PM Narendra Modi to celebrate Diwali with soldiers : दीपों के पर्व को दीपावली कहा जाता है। दीपावली में हर कोई छुट्टी लेकर अपने घर जाने का प्रयास करता है और अपने परिवार के सदस्यों के साथ दीपों का पर्व मनाता है। लेकिन हमारे देश की रक्षा करने वाले जवान दीपावली का पर्व अपने परिवार वालों के साथ नहीं मना पाते हैं। हमारे देश के सैनिकों के बदौलत ही हम चैन से अपने घर में दीपावली मना पाते हैं।
वहीं बात करें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तो देश के प्रधानमंत्री हर वर्ष दीपावली देश के जवानों के साथ मनाना पसंद करते हैं और पिछले 8 सालों की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपों के पर्व को जवानों के साथ मनाने का फैसला किया है।
शुक्रवार को केदारनाथ जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दीपों के पर्व दीपावली में इस बार नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं और इस दौरे के दौरान आगामी शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री केदारनाथ के दौरे पर जाएंगे। केदारनाथ जाने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे और समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ का दर्शन भी करेंगे। इसे भी पढ़ें – अगर अब तक आपके खाते में नहीं आए पीएम किसान योजना के 2000 रुपया तो तुरंत करे यह काम
केदारनाथ के दर्शन करने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बद्रीनाथ के लिए रवाना होंगे और फिर शनिवार को बद्रीनाथ का दर्शन करेंगे। दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहाँ पर चल रहे मास्टर प्लान का समीक्षा भी करेंगे। समीक्षा के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली को सैनिकों के साथ मनाने का फैसला किया है।
देश के आखरी गाँव में सैनिकों के साथ दीवाली मनाएंगे प्रधानमंत्री
बता दें कि बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का आखिरी गाँव कहे जाने वाला माणा जो कि चीन से सटा है यहाँ पर जाएंगे। माणा गाँव की दूरी बद्रीनाथ से महज 3 किलोमीटर है और इस बार की दिवाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माणा गाँव के लोगों और यहाँ पर मौजूद जवानों के साथ मनाएंगे। चीन से सटे माणा गाँव के बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद भी करेंगे और इनके साथ दीपों का पर्व दिवाली भी मनाएंगे और तो और साथ ही साथ माणा गाँव के लोगों के साथ भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली मनाने के लिए बॉर्डर पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री लगातार 8 वर्षों से बॉर्डर पर जाकर सैनिकों के साथ दिवाली का त्यौहार मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम से लोग काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दिवाली जवानों के साथ मना रहे हैं तब से जवानों में भी काफी ज्यादा जोश और उत्सुकता देखने को मिल रही है। इसे भी पढ़ें – Pushpa 2 : ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, फिल्म के सेट से आई पहली तस्वीर, इस दिन होगी रिलीज