Homeसरकारी योजनाPM Kisan Yojana : अगर अब तक आपके खाते में नहीं आए...

PM Kisan Yojana : अगर अब तक आपके खाते में नहीं आए पीएम किसान योजना के 2000 रुपया तो तुरंत करे यह काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Kisan Yojana : भारत की मौजूदा केंद्र सरकार छोटे किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के उद्देश्य से किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाती है और इस योजना के तहत किसानों को ₹6000 रुपया की आर्थिक मदद की जाती हैं। बता दें कि इस योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक कुल 2 लाख करोड़ रुपया को गरीब किसानों तक पहुँचाया है।

बीते रविवार को इस योजना की 12वीं क़िस्त लाभार्थी किसानों जिनकी संख्या लगभग 8 करोड़ है इनके खाते में भेज दी गई. अगर आप भी उन 8 करोड़ लाभार्थी किसानों की लिस्ट में शामिल हैं तो आपके खाते में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत ₹2000 रुपया की किस्त आ गई होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे इस योजना से किसान वर्ग काफी ज्यादा खुश नजर आ रहा है।

PM Kisan Yojana

किश्त ना आने पर क्या करें?

अगर आप उन 8 करोड़ किसानों के लिस्ट में शामिल हैं जिनको प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ पहुँचता है तो आपके खाते में इस योजना के तहत 12वीं किश्त पहुँचा दिया गया होगा। लेकिन अगर आपके खाते में अब तक यह पैसा नहीं पहुँचा है तो बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपके खाते में यह पैसा नहीं आया है तो आप केंद्र सरकार के द्वारा जारी किए गए इस अधिकारी ईमेल आईडी [email protected] से संपर्क कर सकते हैं।

इतना ही नहीं केंद्र सरकार ने टोल फ्री नंबर 155261, 1800115526 और 011-23381092 भी जारी किया है। आप इस टोल फ्री नंबर पर भी फोन करके जानकारी ले सकते हैं। अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं तो आप की किस्त आपके खाते में जल्द ही आ जाएगी। इसे भी पढ़ें – PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के खातों में फिर भेजा पैसा, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम

लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम

अगर आपको पता नहीं है कि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के लाभकारी हैं या नहीं तब भी घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आप इन लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं और अगर आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल है तो आपको इस योजना का लाभ जरूर मिलेगा।

हालांकि, अगर आपका नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है तो आप इस वेबसाइट की मदद से अपने आप को रजिस्टर करके लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। केंद्र सरकार के किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत करोड़ों किसान फायदा उठा रहे हैं और इस योजना के वजह से किसानों को नए-नए तकनीकों से जोड़ा जा रहा है। बता दें कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ही है किसानों को तकनीकों से जोड़ना। जो की काफी हद तक सफल साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है।

इसे भी पढ़ें – किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को 3 लाख रुपये का लाभ दे रही है सरकार, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular