Rozgar Mela : जहाँ एक तरफ दिवाली के मौके पर विभिन्न कंपनियाँ अपने कर्मचारियों को तोहफा और बोनस दे रही है, वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी युवाओं को रोजगार का गिफ्ट दिया है। पीएम मोदी इस दिवाली के अवसर पर रोजगार मेले की शुरुआत करेंगे, जो एक भर्ती अभियान है।
इस रोजगार मेले (Rozgar Mela) के तहत देश के 10 लाख युवाओं को नौकरी की जाएगी, जबकि 22 अक्टूबर को रोजगार मेले के शुभारंभ के दौरान 75 हजार नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे जाएंगे। इस रोजगार मेले के शुभारंभ के दौरान पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नौकरी प्राप्त करने वाले कर्मियों को सम्बोधित करेंगे, जबकि इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।

10 लाख नौकरियाँ देने का वादा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले (Rozgar Mela) के जरिए देश के युवाओं को 10 लाख नौकरियाँ देने का वादा किया है, जिसके लिए उन्हें दिसम्बर 2023 तक का समय चाहिए। इस रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए देश के सभी मंत्रालय और विभाग जी जान लगाकर काम कर रहे हैं, ताकि देश से बेरोजगारी को मिटाया जा सके।
इस रोजगार मेले के अंतर्गत अभियार्थियों को भारत सरकार के 38 मंत्रालयों में नियुक्त किया जाएगा, जिसके लिए समूह-ए और समूह-बी और समूह—सी में रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक, उप निरीक्षक, कॉन्स्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए, आयकर निरीक्षक और एमटीएस जैसी रिक्तियों में नए कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी।
आपको बता दें कि इस रोजगार मेले (Rozgar Mela) के जरिए नियुक्त किए जाने वाले कर्मियों का चुनाव यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड समेत अन्य प्रकार की भर्ती एजेंसियों के जरिए किया जाएगा, जिसके लिए चयन प्रक्रिया को तकनीकी रूप से सरल बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें –
Winter Business ideas : सर्दी के सीजन में शुरू कर सकते हैं ये 8 बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई
मुकेश अंबानी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, दुबई में खरीदा 1,353 करोड़ रुपए की कीमत वाला लग्जरी घर
UPPCS Results : UPSC परीक्षा में 4 बार फेल हुए थे अतुल सिंह, अब PCS परीक्षा में किया टॉप