केंद्र सरकार किसानों और असंगठित मजदूरों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिससे ऐसे असंगठित मजदूरों और किसानों को काफी लाभ हो रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि और ई श्रम कार्ड योजना इन योजनाओं में से एक है।
केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि और ई श्रम कार्ड धारकों के लिए एक विशेष योजना लेकर आई है, जिसमें असंगठित मजदूर और किसान की उम्र 60 वर्ष से अधिक होने के बाद उसे सरकार द्वारा हर महीने पेंशन के रूप में कुछ धनराशि दी जाएगी। जिससे वह आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।
पीएम किसान सम्मान निधि और ई श्रम कार्ड धारकों को सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु के पश्चात हर महीने ₹3000 रुपए पेंशन के रूप में दिए जाएंगे। केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत पीएम किसान मानधन योजना के अंतर्गत की है, जिसका लाभ आप भी ले सकते हैं। किंतु, इसके लिए सरकार ने कुछ मानक बनाए हैं। इन मानकों को पूरा करते हैं तो इस योजना का लाभ आप भी ले सकते हैं।
किसे मिलेगा Pm Kisan Samman Nidhi योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ कोई भी किसान और असंगठित मजदूर ले सकता है। इसके लिए उसके पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना आवश्यक है। इसके अलावा आवेदन कर्ता की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष आयु सरकार द्वारा निर्धारित की गई है।
इस योजना के अंतर्गत जिस व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष है तो उसे हर महीने ₹55 पीएम किसान सम्मान निधि योजना या ई श्रम कार्ड योजना के खाते में जमा करने होंगे और अगर व्यक्ति की उम्र 40 वर्ष है। तो उसे इस स्कीम के अंतर्गत हर महीने ₹200 की धनराशि जमा करनी होगी। इसके बाद जब यह दोनों व्यक्ति 60 वर्ष की उम्र मैं पहुंच जाएंगे। तब सरकार इनको हर महीने ₹3000 की पेंशन जीवन पर्यंत देती है।
ऐसे करें Pm Kisan Samman Nidhi योजना के लिए आवेदन:
- सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
- अब आपके सामने इस वेबसाइट का होम पेज खुलेगा यहां पर आपको farmers Corner का विकल्प दिखाई देगा।
- इस पर क्लिक करने पर आपको आगे तीन और ऑप्शन दिखाई देंगे।
- इन तीनों विकल्पों में से आपको New Farmers Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
- अब इस फॉर्म को आपको भरना होगा। इस फॉर्म मे आपको अपना आधार नंबर और एक कैप्चा कोड दिया होगा जिसे भरना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी पूरी जानकारी इस फॉर्म में भरनी होगी। फॉर्म भरने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रिंट करने का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक करके आप अपना प्रिंट आउट ले सकते हैं। इस प्रकार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है।