Petrol-Diesel Rate Today: आज (गुरुवार) 20 जुलाई 2023 के दिन की शुरुआत कारोबार में क्रूड की कीमतों में थोड़ी-सी कमी देखी गई है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में ब्रेंट क्रूड ने 0.2 फीसदी की कमजोरी और 79.32 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड किया। साथ ही, अमेरिकी क्रूड WTI भी 0.15 फीसदी गिरा है और 75.20 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हो रहा है। इन कीमतों पर अमेरिकी डॉलर इंडेक्स की मजबूती का असर दिखा है।
भारत में नहीं पड़ा कोई असर
गिरावट के बाद भी देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Price Today) में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। भारत में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज गुरुवार को डीजल और पेट्रोल की कीमतों को स्थिर रखा है। हालांकि, देश के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंग पुरी ने पिछले सप्ताह संकेत दिया था कि आगामी दिनों में पेट्रोल और डीजल कीमत में एक कमी की संभावना है।
देश में सबसे सस्ता व सबसे महंगा पेट्रोल डीजल
आज के दिन, राजस्थान का श्रीगंगानगर देश का सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल विक्रेता हैं। यहाँ पेट्रोल व डीजल क्रमशः 113.49 रु प्रति लीटर व 98.24 रु प्रति लीटर है। जबकि पोर्ट ब्लेयर देश का सबसे सस्ता पेट्रोल व डीजल विक्रेता है। यहाँ पेट्रोल व डीजल क्रमशः 84.1 रु प्रति लीटर व 79.74 रु प्रति लीटर बिक रहा है।
पंजाब में हाल ही में VAT में बढ़ोतरी के कारण पेट्रोल महंगा होकर प्रति लीटर 92 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल कीमत भी प्रति लीटर 88 पैसे बढ़ गई है।
देश के मुख्य शहरों में Petrol-Diesel Price Today
दिल्ली-देश की राजधानी में पेट्रोल 96.72 रूपये और डीजल 89.62 रूपये प्रति लीटर
मुंबई-पेट्रोल 106.31 रूपये और डीजल 94.27 रूपये प्रति लीटर
चेन्नई-पेट्रोल 102.63 रूपये और डीजल 94.24 रूपये प्रति लीटर
कोलकाता-पेट्रोल 106.03 रूपये और डीजल 92.76 रूपये प्रति लीटर
चंडीगढ़-पेट्रोल 96.20 रूपये और डीजल 84.26 रूपये प्रति लीटर
मोहाली-पेट्रोल 98.95 रूपये और डीजल 89.25 रूपये प्रति लीटर
नोएडा (दिल्ली एनसीआर) -पेट्रोल 96.79 रूपये और डीजल 89.96 रूपये प्रति लीटर
लखनऊ-पेट्रोल 96.57 रूपये और डीजल 89.76 रूपये प्रति लीटर
पटना-पेट्रोल 107.24 रूपये और डीजल 94.04 रूपये प्रति लीटर
पोर्टब्लेयर-पेट्रोल 84.10 रूपये और डीजल 79.24 रूपये प्रति लीटर
श्रीगंगानगर-पेट्रोल 113.94 रूपये और डीजल 98.24 रूपये प्रति लीटर
(स्रोत: IOC)
Read Also: Bhagyashree Yojana : बेटी के जन्म पर सरकार देती है 50 हजार रुपए, जानें महत्त्वपूर्ण नियम एवं शर्तें