Petrol Diesel Price today 5 February 2024: हर रोज की तरह आज भी तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए हैं, लेकिन अच्छी खबर ये है कि आज 630वें दिन भी इनके दाम नहीं बदले हैं! दिल्ली में आज पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वाराणसी में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.67 रुपये प्रति लीटर है. वहीं इंदौर में पेट्रोल 108.67 रुपये और डीजल 93.95 रुपये प्रति लीटर है. दूसरी ओर, मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
Petrol and diesel rates today
इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि पूरे देश में सबसे सस्ता पेट्रोल (84.10 रुपये प्रति लीटर) और डीजल (79.74 रुपये प्रति लीटर) अभी भी पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है! वहीं सबसे महंगा पेट्रोल (113.28 रुपये प्रति लीटर) और डीजल (100.90 रुपये प्रति लीटर) राजस्थान के श्रीगंगानगर में है.
अन्य शहरों की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये, गाजियाबाद में पेट्रोल 96.50 रुपये और डीजल 89.68 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है. आगरा में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 89.37 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये, और अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये प्रति लीटर है.
खास बात ये है कि कच्चे तेल की कीमतें अब 80 डॉलर प्रति बैरल से कम हो गई हैं, जिससे उम्मीद जगी है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम भी कम हो सकते हैं. तो उम्मीद करते हैं कि जल्द ही राहत मिले.