भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर है, जो अपने खूबसूरत रंग, रूप और पंखों की वजह से जाना जाता है। लेकिन मोर दिखने में जितना खूबसूरत लगता है, वह असल में उतना ही आक्रामक प्रवृति का भी होता है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति गलती से भी मोर के नजदीक जाने या फिर उसके अंडे चुराने की कोशिश करता है, तो मोर उसका हाल बेहाल कर देता है।
इस बात को सच साबित करने के लिए इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मोर के अंडे चोरी करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन उसी दौरान मोर हवा में उड़ते हुए उस व्यक्ति को जोरदार किक मार देता है, जिसकी वजह से वह आदमी लुढ़कते हुए नीचे गिर जाता है।
मोर के अंडे चोरी कर रहा था शख्स
इस वायरल वीडियो को एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क किनारे मौजूद घास के ढेर में मोरनी का घोंसला बना हुआ है और मोरनी अपने अंडों को सेंक रही है। इसी दौरान सड़क की तरफ से एक शख्स मोरनी के घोंसले की तरफ आगे बढ़ते हुए दिखाई देता है।
यह आदमी मोरनी के ढेर सारे अंडे देखकर खुशी से पागल हो जाता है और उन्हें एक-एक करके हाथ में उठाने लगता है, लेकिन इसी दौरान मोर गुस्से में आगे बढ़ता है और अंडे चोरी कर रहे शख्स को अपने पंजे से जोरदार किक मारता है। मोर के हमले से उस शख्स का बैलेंस खराब हो जाता है और वह घास के ढेर से लुढ़क कर नीचे गिर जाता है, जिसके बाद वह डर के मारे वहाँ से नौ दो ग्यारह हो जाता है।
यहाँ देखे वीडियो
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, किसी का कहना है कि जानवर को इस तरह परेशान करना अमानवीय है। तो वहीं कुछ लोग इस वीडियो को एडिटेड बता रहे हैं, क्योंकि उनका कहना है कि मोरनी एक साथ इतने अंडे नहीं देती है और न ही वह किसी इंसान को अपने इतने नजदीक आने देती है।
Read Also: शख्स ने बाथरूम में ठंडे पानी से King Cobra को नहलाया, लोग बोले- नहलाने वाला जिंदा है की नहीं