आजकल ओला-उबर जैसी कैब कंपनियों के आने से आना-जाना तो आसान हुआ है, लेकिन साथ ही अजब-गजब किस्से भी सामने आ रहे हैं। कर्नाटक में तो एक शख्स को ओला कैब का मैसेज देखकर ऐसा झटका लगा कि उसने फौरन राइड कैंसल कर दी।
हुआ यूं कि ओला की तरफ से राइड कन्फर्म होने का मैसेज आया, लेकिन उसमें ड्राइवर का नाम देखकर भाई साहब के होश उड़ गए। ड्राइवर का नाम था ‘यमराज’! अब यमराज को तो हिंदू धर्म में मृत्यु के देवता माना जाता है। ऐसे में भला कौन जान जोखिम में डालकर सफर करेगा?
@timepassstruggler नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर हुए इस मैसेज के स्क्रीनशॉट में साफ लिखा है, “यमराज आपके लोकेशन पर पहुंच चुके हैं और आपका इंतजार कर रहे हैं।” ये देखते ही सवारी को तो जैसे यमराज के दर्शन हो गए हों!
सोशल मीडिया पर ये पोस्ट आग की तरह वायरल हो गई है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई कह रहा है “यमराज तो आना ही था,” तो किसी ने लिखा, “यमराज से कुछ देर के लिए बचा जा सकता है, लेकिन उससे बचना मुश्किल है।” वहीं एक यूजर का कमेंट था, “राइड कैंसल करने का ये तो बिल्कुल सही कारण है।”