भारत में परांठा एक बहुत प्रसिद्ध व्यंजन है, जिसे चाय, अचार, सब्जी और रायता के साथ बहुत ही चांव के खाया जाता है। ऐसे में आपने आज तक आलू और गोभी समेत कई प्रकार के परांठे खाए होंगे, जिसका स्वाद हर किसी की जुबान पर रहता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि परांठे को इंग्लिश में क्या कहते हैं, अगर नहीं… तो इस सवाल का जवाब जानने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ेगा। दरअसल इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो जुड़वा बहनें नजर आ रही हैं।
पराठे को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?
इसमें से एक बहन पूछती है कि परांठे को इंग्लिश में क्या कहते हैं, तो दूसरी बहन मासूमियत से जवाब देती है कि मुझे नहीं पता। इसके बाद बहन फिर से पूछती है कि पकौड़े को इंग्लिश में क्या कहते हैं, तो इसके जवाब में छोटी बहन फिर से बोलती है मुझे नहीं पता।
ऐसे में बड़ी बहन छोटी बहन पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहती है कि हर चीज में मुझे नहीं पता, मुझे नहीं पता। इसके बाद बड़ी बहन बहुत ही खास अंदाज में अंग्रेजी में परांठा और पकौड़ा बोलना सीखाती है, जिसे छोटी बहन साथ-साथ दोहराती है।
यहां देखें वीडियो
पराठे को अंग्रेजी में क्या बोलते हैं? सच में मुझे भी नहीं मालूम था। pic.twitter.com/lKlxlCS1Mf
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) December 26, 2022
इन जुड़वा बहनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स ठहाके लगाकर हंस रहे हैं। इतना ही नहीं एक यूजर ने कमेंट करके कहा कि मुझे सच में नहीं पता कि परांठे को इंग्लिश में क्या कहते हैं, क्या आप इस सवाल का जवाब जाते हैं अगर नहीं तो इन जुड़वा बहनों को वीडियो जरूर देखें।