Organization where we can donate old clothes – बाजार में कई अलग-अलग डिजाइन के कपड़े मौजूद हैं, जो कुछ समय तक इस्तेमाल करने के बाद पुराने हो जाते हैं। इसके अलावा घर पर बच्चों के कपड़े, खिलौने और किताबें आदि भी रखे होते हैं, जिनका एक समय बाद इस्तेमाल न के बराबर होता है।
ऐसे में अगर आपके घर पर भी पुराने कपड़े, कंबल, खिलौने और किताबें आदि इकट्ठा हो रखें, तो आप उन्हें दान करके गरीब लोगों की मदद कर सकते हैं। इसके लिए देश भर में कई संस्थान काम कर रहे हैं, जिन्हें आप पुराने कपड़े, जूते, कंबल और अन्य तरह का सामान डोनेट कर सकते हैं।
कपड़े बॉक्स फाउंडेशन (Cloth Box Foundation)
अगर आपके घर में पुराने कपड़ों का ढेर इकट्ठा हो गया है, तो उन्हें कूड़े में फेंकने के बजाय गरीब लोगों को दान दे दीजिए। इसके लिए दिल्ली में स्थिति कपड़े बॉक्स फाउंडेशन (Cloth Box Foundation) काम करता है, जो कई सालों से गरीब लोगों को कपड़े पहुँचाने का काम कर रहा है।
इस फाउंडेशन से जुड़ने के लिए आपको फेसबुक पर इस संस्थान को मैसेज करना होगा, जिसके बाद कपड़े बॉक्स फाउंडेशन से जुड़े लोग आपके खुद संपर्क करेंगे। इसके बाद आप उस संस्थान को पुराने कपड़े और कंबल आदि डोनेट कर सकते हैं, जिन्हें गरीब और जरूरतमंद लोगों को बांट दिया जाता है।
ड्रीम गर्ल फाउंडेशन (Dream Girl Foundation NGO)
ड्रीम गर्ल फाउंडेशन (Dream Girl Foundation NGO) गरीब और अनाथ बच्चों को शिक्षा और घर प्रदान करने का काम करता है, जिसमें आप भी अपना योगदान दे सकते हैं। अगर आपके घर में बच्चों के पुराने कपड़े, खिलौने या फिर किताबें आदि रखे हुए हैं, तो आप इस फाउंडेशन से संपर्क करके उन्हें यह चीजें दान दे सकते हैं।
ड्रीम गर्ल फाउंडेशन में दान देने के लिए आपको संस्थान की वेबसाइट पर मौजूद एक ऑनलाइन फॉर्म भरकर जमा करना होगा, जिसके बाद संस्थान से जुड़े लोग 48 घंटे बाद आपसे संपर्क करेंगे। इस फाउंडेशन में आप 1 से 14 साल के बच्चों से जुड़ा सामान दान कर सकते हैं, जिससे मासूम बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ सकती है।
आशा भवन (Asha Bhawan)
हमारे देश में कई बेसहारा और नशा करने वाले बच्चे रहते हैं, जिनका जीवन बहुत ही मुश्किलों से गुजर रहा है। ऐसे में आशा भवन (Asha Bhawan) इस तरह के बच्चों को अच्छी जिंदगी की उम्मीद देता है, जिसे आम लोगों द्वारा दान किए गए कपड़ों, भोजन और खिलौनों आदि पर चलाया जाता है।
आशा भवन दिल्ली समेत गुरुग्राम, असम, नागालैंड, केरल, पंजाब समेत भारत के कई राज्यों में बेघर बच्चों को आश्रय देने का काम करता है, जिसके लिए आप अपना योगदान भी दे सकते हैं। आप आशा भवन की वेबसाइट पर जाकर संस्थान से जुड़े लोगों से संपर्क कर सकते हैं, जहाँ आप कपड़े, किताबें, खिलौने, कंबल और भोजन आदि डोनेट कर सकते हैं।
पहचान द स्ट्रीट स्कूल (Pehchaan The Street School)
नई दिल्ली में स्थित पहचान द स्ट्रीट स्कूल (Pehchaan The Street School) सड़कों और झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करता है, जिसका मकसद बच्चों को अच्छे कपड़े, खाना और शिक्षा मुहैया करवाना है। इस ट्रस्ट से जुड़ने के लिए आप वेबसइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं, जिसके बाद संस्थान से जुड़े लोग आपसे खुद संपर्क करेंगे।
पहचान द स्ट्रीट स्कूल के जरिए आप गरीब और अशिक्षित बच्चों को कपड़े, किताबें, भोजन और कंबल आदि देकर मदद कर सकते हैं, इसके अलावा यह ट्रस्ट पैसे लेकर भी गरीब बच्चों की मदद के लिए काम करता है। इसलिए आप अपना पुराना सामान इस ट्रस्ट के पास डोनेट कर सकते हैं।
अन्य तरीकों से भी कर सकते हैं दान
अगर आप किसी एनजीओ या संस्थान को कपड़े या भोजन दान नहीं करना चाहते हैं, तो आप किसी आश्रम में कपड़े या कंबल दान कर सकते हैं। यह आश्रम गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने का काम करते हैं, इसलिए आप इन्हें भी सामान डोनेट कर सकते हैं।
इसके अलावा सरकारी स्कूल, अस्पताल, चर्च और गुरुद्वारे आदि में भी पुराने कपड़े, कंबल, भोजन और खिलौने दान कर सकते हैं, जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद हो जाएगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सड़क किनारे भी गरीब लोग होते हैं, जिन्हें ठंड से बचाने के लिए कपड़े दान किए जा सकते हैं।
अगर आप किसी संस्थान या एनजीओ के जरिए कपड़े डोनेट करना चाहते हैं, तो सबसे पहले उस संस्थान से जुड़ी सारी जानकारी इकट्ठा कर लें। इसके साथ ही यह भी चेक करें कि उस संस्थान का ऑनलाइन रिकॉर्ड और वेबसाइट आदि मौजूद हो, जिसके बाद ही कपड़े और कंबल जैसी चीजें दान करें।