OnePlus Nord N30 5G: चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अमेरिका में नया स्मार्ट फोन लॉन्च किया है, जिसे OnePlus Nord N30 5G नाम दिया गया है। यह साल 2022 में लॉन्च हुए OnePlus Nord N20 Smartphone का अपटेड वर्जन है, जिसमें 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ शानदार डिजाइन और एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
OnePlus Nord N30 की कीमत 24,780 रुपए तय की गई है, जिसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग के जरिए खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल फोन की डिलीवरी 8 जून 2023 से शुरू की जाएगी, जबकि OnePlus Nord N30 की प्री-बुकिंग करवाने पर 4,875 रुपए के Earbuds फ्री में दिए जा रहे हैं।
OnePlus Nord N30 5G Features
OnePlus Nord N30 स्मार्टफोन को पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है, जिसे भारतीय बाजारों में जुलाई 2023 तक उतारे जाने की उम्मीद जताई जा रही है। OnePlus Nord N30 में 6.72 इंच की फुल एचडी की डिस्प्ले मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 Hz के आसपास है। इस स्मार्ट फोन में एक पंच होल दिया गया है, जो स्क्रीन और फ्रंट कैमरा को सपोर्ट देता है।
OnePlus Nord N30 में 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का मैन कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है।
वहीं सेल्फी लवर्स के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो बेहतरीन क्वालिटी की वीडियो कॉलिंग फीचर से लेस है। इसके अलावा OnePlus Nord N30 में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, स्टीरियो स्पीकर, यूएसबी-सी और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे एडवांस फीचर मिल जाते हैं, जबकि इस फोन में 5जी हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस भी मिलती है।