Homeटेक & ऑटोथार का बोरिया बिस्तर बांधने आ गई यह गजब की SUV, आज...

थार का बोरिया बिस्तर बांधने आ गई यह गजब की SUV, आज यानि 7 जून को होगी लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुजुकी के द्वारा तैयार की गई ऑफरोड एसयूवी जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) की लंबे समय से चर्चाएँ हो रही हैं हालांकि, अब इसकी लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है। कंपनी इस कार को दो वेरिएंट में भारतीय मार्केट में आज यानि 7 जून को लांच करेगी। इन वेरिएंट में ZETA और ALPHA वेरिएंट शामिल हैं। गाड़ी में कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इस लेख में हम आपको इसी गाड़ी के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Maruti Suzuki Jimny डायमेंशन

मारुति सुजुकी के द्वारा ऑफर की जाने वाली Maruti Suzuki Jimny गाड़ी 5 डोर मॉडल पर आधारित होने वाली है। पहले से मौजूद जिम्नी की तुलना में यह गाड़ी देखने में काफी प्रीमियम लगेगी, इसमें लैडद फ्रेम चेचिस का इस्तेमाल किया गया है वहीं डिपार्चर एंगल 50 डिग्री, रैंप ब्रेक ओवर एंगल 24 डिग्री और अप्रोच एंगल 36 डिग्री है।

Maruti Suzuki Jimny के डायमेंशन की बात करें तो 3,950 मिमी इसकी लंबाई है जबकि 1, 645 मिमी की चौड़ाई और 1, 720 मिमी ऊंचाई के साथ इसका व्हीलबेस 2 590 मिमी का है। मारुति जिम्नी में 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। गाड़ी के ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो 210 मिमी मिल जाता है।

Read Also: मारुति सुजुकी जल्द लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स और डिजाइन देखकर झूम उठे फैंस

बड़ा दिया गया है बूट स्पेस और कीमत

Maruti Suzuki Jimny में कंपनी की तरफ से बूट स्पेस को लेकर कोई भी कंजूसी नहीं की गई है। इसमें 322 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है हालांकि, यह बूटस्पेस सीटों को मोड़ने पर होता है बता दें, यह अपकमिंग मारुति जिम्नी महिंद्रा थार की कीमतों से कम रुपये में पेश की जाएगी। माना जा रहा है इसकी शुरुआती कीमत 10.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। वहीं इसका हाई वेरिएंट 13 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर पेश किया जा सकता है।

Maruti Suzuki Jimny के इंटीरियर का नहीं है कोई तोड़

Maruti Suzuki Jimny में फीचर्स की बात करें तो इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें वॉयरलैस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो इंटीग्रेशन दिया गया है, जो 9 इंच के स्मार्टप्ले टच स्क्रीन के साथ आता है। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, आर्कामिस ऑडियो, सेफ्टी के लिहाज से छह एयर बैग, सेगमेंट फर्स्ट वॉशर के साथ ऑटोमेटिक एलइडी हेडलैंप की भी सुविधा दी गई है। मारुति जिम्नी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी देखने को मिल जाता है बता दें, इस गाड़ी को 5-स्पीड मैनुअल या फोर-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर एटी के साथ जोड़े जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular