सड़क किनारे धूप में अमरूद बेच रही थी बूढ़ी महिला और फिर अचानक आ गई पुलिस और कर दिया ये काम

यूं तो सोशल मीडिया पर आए दिन बहुत सारी वीडियो अपलोड की जाती हैं, लेकिन उनमें से चंद वीडियोज़ दिल छू लेती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला सड़क किनारे अमरूद बेचते हुई दिखाई दे रही हैं।

इस महिला को देखकर पुलिस अधिकारी अपना वाहन रोक लेते हैं और महिला से बुंदेलखंडी भाषा में बातचीत करने लगते हैं, जबकि बुजुर्ग महिला बहुत ही सादगी और सरलता के साथ ऑफिसर के सवालों का जवाब देती है।

धूप में अमरूद बेचती बुजुर्ग महिला का वायरल वीडियो

इस वीडियो को Bundeli Bauchhar नामक ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला हाईवे के किनारे थोड़े से अमरूद लेकर बैठे हुई दिखाई दे रही है। जब पुलिस अधिकारी महिला से पूछते हैं कि यहाँ क्या कर रही हो, तो बुजुर्ग महिला जवाब देती हैं कि वह अमरूद बेच रही हैं। Read Also : हॉस्टल में रहते हैं भूख लगा था, बिहार में बिन बुलाए शादी में पहुँच गया युवक, दुल्हे से इजाजत लेकर खाया खाना

इस बुजुर्ग महिला का नाम फूल रानी है, जो अपना घर खर्च चलाने के लिए अमरूद बेचती हैं। फूल रानी के साथ उनका एक पालतू कुत्ता रहता है, जो उनकी रखवाली करता है। पुलिस अधिकारी ने जब फूल रानी से पूछा कि सारे अमरूद बिक जाने पर ही घर जाओगी, तो इस पर फूल रानी जवाब देती हैं हाँ।

इसके बाद पुलिस अधिकारी पूछते हैं कि यह सारे अमरूद कितने रुपए में दोगी, तो बुजुर्ग महिला हंसते हुए जवाब देती है कि आप 40 रुपए में ले जाओ। इसके बाद पुलिस अधिकारी अपनी जेब से 100 रुपए निकाल कर महिला को देते हुए कहते हैं कि अब धूप में मत बैठो और घर जाओ।

बुजुर्ग महिला पैसे लेते हुए कहती है कि ये सारे अमरूद ले जाओ, कोई थैला है क्या। लेकिन पुलिस अधिकारी अमरूद लेने से इंकार कर देता है, क्योंकि उनके पास कोई थैला नहीं होता है। यह बात सुनकर बुजुर्ग महिला भावुक हो जाती है और पुलिस अधिकारी को दुआएँ देने लगती हैं, जिससे बुजुर्ग महिला की ईमानदारी का पता चलता है।

यहां देखें वीडियो

Read Also: ये है दरिया दिल चोर, चोरी करके हुआ पछतावा तो गरीबों को बांट दिए कंबल और पैसे