Old Cooler Repair: भारत के विभिन्न राज्यों में इस वक्त मॉनसून सीजन चल रहा है, जिसकी वजह से लगातार बारिश हो रही है और मौसम काफी हद तक ठंडा हो चुका है। हालांकि मॉनसून की बारिश के बाद कई बार चिपचिप वाली गर्मी और उमस होने लगती है, जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग कूलर और एसी जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करते हैं।
हालांकि अगर किसी का कूलर बहुत ज्यादा पुराना होता है, तो वह अच्छी हवा नहीं देता है और उसकी वजह से गर्मी से राहत भी नहीं मिलती है। ऐसे में आज हम आपको एक बहुत ही बेहतरीन डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पुराने कूलर में लगाते ही कूलर तेज और ठंडी हवा देने लगेगा।
पुराने कूलर को बनाए नया
अगर आप भी पुराने कूलर से ठंडी और तेज हवा खाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Stookin 9V DC Submersible Pump Motor को खरीदना होगा। यह एक हॉबी किट होता है, जो कूलर के टैंक में मौजूद पानी को ब्लॉक करके उसे ठंडा करने का काम करता है। इसे भी पढ़ें – इस अमेजिंग चादर को बेड पर बिछाते ही भाग जाएगी गर्मी, सोते समय नहीं पड़ेगी AC या Cooler की जरूरत
इस डिवाइस को Aluminum Water Cooling Block के नाम से भी जाना जाता है, जो एलिमुनियम से बनी एक बहुत ही अच्छी मोटर होती है। इस मोटर को कूलर के टैंक में फिट किया जाता है, जिसकी वजह से टैंक के अंदर मौजूद पानी कुछ ही मिनटों में ठंडा हो जाता है।
ऐसे में कूलर का पानी ठंडा होने पर जब वह घास के ऊपर है, तो उसकी वजह से कूलर का पंखा तेज और ठंडी हवा देने लगता है। इस ठंडी हवा की वजह से मॉनसून के सीजन में चिपचिप गर्मी का सामना नहीं करना पड़ता है, जबकि घर कुछ ही मिनटों में एसी की तरह बिल्कुल ठंडा हो जाता है।
एलिमुनियम वाटर कूलिंग मोटर की कीमत | Stookin 9V DC Submersible Pump Motor Price
कूलर के पानी की ठंडा करने वाली यह मोटर किसी भी इलेक्ट्रोनिक दुकान में आसानी से मिल जाएगी, जिसकी कीमत 999 रुपए के आसपास होती है। वहीं अगर आप चाहे तो इस मोटर को फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं, जिसमें ग्राहक को 45 प्रतिशत डिस्काउंट मिलता है और इस मोटर की कीमत 545 रुपए के आसपास हो जाती है।
इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट इस डिवाइस पर एक स्पेशल ऑफर भी दे रहा है, जिसके तहत अगर आप Flipkart Furniture से इस डिवाइस को खरीदते हैं, तो आपको 250 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है। ऐसे में यह डिवाइस ऑर्डर करने के बाद महज 7 दिन के अंदर डिलीवर हो जाता है, जो लंबे समय तक चलता है और कूलर की वर्किंग क्वालिटी को बेहतरीन करता है। इसे भी पढ़ें – गर्मियों में बिजली का बिल आएगा आधा, बस घर पर फिट करें ये एडवांस Plug