Homeटेक & ऑटोOla S1 Pro को जब समुद्र में चलकर किया गया टेस्ट, पूरा...

Ola S1 Pro को जब समुद्र में चलकर किया गया टेस्ट, पूरा इलेक्ट्रिक स्कूटर पानी में घुसा दिया, देखें फिर क्या हुई हालत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ola S1 Pro Driven into ocean: आज के समय में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में जमकर पसंद किये जा रहे हैं। ओला के इस स्कूटर के लॉन्च होने से पहले इसके बारे में तमाम सारी खबरें चल रही हैं। हाल के दिनों में ओला इलेक्ट्रिक के कई सारे वीडियो ट्रैडिंग में आए हैं।

इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया और इंटरनेट पर जमकर ट्रेंड किया जा रहा है। जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ओला के टेस्टिंग का वीडियो है। इस लेख में हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं तो चलिए फिर जान लेते हैं इसकी डिटेल।

Ola S1 Pro की राइड का हुआ वीडियो वायरल

हाल ही जो वीडियो चर्चा में उसको Aki D Hot Pistonz ने खुद के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। इनके एक वीडियो में देखा जा सकता है ये ओला के इस स्कूटर के साथ में यामाहा आर 15 मोटरसाइकिस से इसकी टक्कर कराते हैं। बता दें यामाहा आर 15 इस सेगमेंट में काफी शक्तिशाली बाइक्स की केटेगरी में आती है।

इसमें देखा गया स्कूटर करीब 116 किमी की रफ्तार तक चल जाता है। इसके बाद स्कूटर की भिडंत रॉयल एनफील्ड से की जाती है। हालांकि, इसमें रॉयल एनफील्ड बाजी मार जाती है। इसके बाद इस स्कूटर को ऊंचाई पर चढ़ाया जाता है जिसमें स्कूटर बहुत मुश्किल से चढ़ पाता है।

समुद्र में किया गया टेस्ट (Ola S1 Pro Driven into ocean)

इसके बाद देखा जाता है स्कूटर को समुद्र के किनारे ले जाया जाता है। समुद्र में इसका टेस्ट ड्राइव लिया जाता है। जो देखने में काफी रोमांचक लगता है। पानी में भी स्कूटर धूआंधार चलता है रुकता नहीं है। इसको कई मोड्स में चलाया जा सकता है। इसमें स्पीकर्स, हेडलैम्प्स वगैरह बढ़िया काम करते हैं। यूट्यूबर के द्वारा कहा गया कि उसने ओला एस 1 स्कूटर को सिंगल चार्जिंग में करीब 177 किमी तक चलाया।

सिर्फ 12 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है ये Electric Scooter, स्पीड के मामले में भी सबसे आगे

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular