OLA S1 Air Vs Ambier N8 : इन दिनों मार्केट में OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर का बोलबाल है, जिसने बीते कुछ महीनों में सबसे ज्यादा बिक्री करने का रिकॉर्ड बनाया है। ऐसे में OLA को कड़ी टक्कर देने के लिए Enigma नामक कंपनी ने Ambier N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने का फैसला किया है, जो बेहतरीन लुक और रेंज देने के लिए जाना जाता है।
ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और Ambier N8 व OLA S1 Air के बीच कंफ्यूज हैं, तो इस आर्टिकल के तहत आप दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बीच बेहतरीन ई टू व्हीलर का चुनाव कर सकते हैं।
Read Also: अब Royal Enfield भी लॉन्च करने जा रही अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Gosoline, पढ़ें पूरी खबर
Ambier N8
Enigma द्वारा बनाए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 84,999 रुपए है, जिसमें 63 V 60 AH की बैटरी मौजूद है। कंपनी का दावा है कि Ambier N8 सिंगल चार्ज पर 200 किलोमीटर की रेंज देती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 26 लीटर का अंडर सीट बूट स्पेस मिलता है, जिसमें एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट और टर्न सिग्नल लैंप मौजूद है। इतना ही नहीं Ambier N8 में डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मोबाइल कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है, जबकि इस ई स्कूटर को फुल चार्ज होने में सिर्फ 4 घंटे का समय लगता है।
Read Also: सिर्फ 5 हजार रुपए देकर घर लाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलती है 120 KM
OLA S1 Air
वहीं अगर ओला के S1 Air की बात करें, तो इसमें 34 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज में 87 किलोमीटर की रेंज देता है, जबकि इसकी टॉप स्पीट 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। OLA S1 Air को 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 4.3 सेकेंड्स का समय लगता है, जबकि इसका वजन 99 किलोग्राम है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,21,042 रुपए है, जिसे फुल चार्ज होने में 4.3 घंटे का समय लगता है। OLA S1 Air में ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप, फ्लैट फुटबोर्ड, टीएफटी स्क्रीन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड्स जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जबकि यह इलेकट्रिक स्कूटर 3 वेरिएंट्स और 5 कलर ऑप्शन में मौजूद है।
Read Also: हीरो लेकर आएगी 440cc इंजन की दमदार बाइक, Royal Enfield की अभी से ही बढ़ने लगी टेंशन