Homeटेक & ऑटोअब Royal Enfield भी लॉन्च करने जा रही अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक...

अब Royal Enfield भी लॉन्च करने जा रही अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Gosoline, पढ़ें पूरी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield ने भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बढ़ती मांग से अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक बनाने का फैसला किया है। कंपनी 2024 के अंत तक “Gasoline” नामक यह इलेक्ट्रिक बाइक बाज़ार में लॉन्च करेगी जिसका इंटरनल कोडनेम ‘L1A’ है।

Royal Enfield Gasoline इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स

  • कलर – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें एट्रेक्टिव डुअल टोन कलर ऑप्शन भी उपलब्ध होगा।
  • स्पीड – इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। बाइक में खराब रास्तों के लिए हैवी सस्पेंशन और सुरक्षा के लिए डिस्क ब्रेक भी होगा। इसे बॉबर लुक देने के लिए चेचिस को 3 इंच लंबा किया गया है।
  • मोड्स – इसमें रिवर्स मोड के साथ साथ विभिन्न मोड्स शामिल होंगे।
  • पावर – यह बाइक नाइट्रो बूस्ट सिस्टम पर आधारित होगा जो बाइक को शुरू होते ही 5 सेकंड में पावर उत्पन्न करता है।
  • बैटरी – बाइक में 5kW की मोटर और 72 वॉट 80 एएच का बैटरी पैक होगा। इसे 15 एम्पीयर के घरेलू सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। इसे एक बार में कंप्लीट चार्ज होने में करीब 7 घंटे लगेंगे और यह धाकड़ बाइक एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चलेगी ।
  • साइलेंट बाइक – पेट्रोल से चलने वाली बुलेट की तरह यह बाइक बेहद साइलेंट होगी।

Read Also: अगले महीने लॉन्च होंगी 3 दमदार बाइक, Hero, Honda और Royal Enfield के बीच होगा कड़ा मुकाबला

Royal Enfield Gasoline की कीमत और लॉन्चिंग डेट

फिलहाल कंपनी की ओर से बाइक की कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा कि इसकी शुरुआती क़ीमत 3 लाख रुपये होगी और अगले साल के अंत तक गोसोलिन बाजार में उपलब्ध होगी।

संभवतः Royal Enfield स्पेनिश इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप स्टार्क मोटरसाइकिल के सहयोग से दो ईवी बाइक पर काम कर रही है। इसका एक प्रोटोटाइप जल्द ही लोगों के सामने प्रस्तुत किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

Read Also: हीरो लेकर आएगी 440cc इंजन की दमदार बाइक, Royal Enfield की अभी से ही बढ़ने लगी टेंशन

Latest Top-3 CNG Car : ये हैं भारत की लेटेस्ट टॉप-3 CNG कार, कम कीमत में देती हैं दमदार माइलेज

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular