Homeटेक & ऑटोमारुति, हुंडई और टाटा, जानिए अक्टूबर 2023 में किस कंपनी ने बेचीं...

मारुति, हुंडई और टाटा, जानिए अक्टूबर 2023 में किस कंपनी ने बेचीं सबसे ज्यादा कारें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

October 2023 Car Sales: नवंबर का महीना शुरू हो गया है और ऑटो सेक्टर की कंपनियां अक्टूबर महीने के लिए अपने बिक्री के आंकड़े जारी कर रही हैं. इस महीने भी टॉप 3 कंपनियों Maruti, Hyundai और Tata Motors ने अच्छी बिक्री दर्ज की है.

मारुति ने सबसे ज्यादा बिक्री की (Maruti October Sales 2023)

हर महीने की तरह इस महीने भी मारुति ने सबसे ज्यादा बिक्री की है. कंपनी ने अक्टूबर महीने में कुल 199,217 यूनिट्स की बिक्री की है. जो सबसे ज्यादा मंथली सेल्स वॉल्यूम है. घरेलू बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 171,941 यूनिट्स की बिक्री की है. इसके अलावा कंपनी ने 21,951 यूनिट्स का निर्यात किया है.

हुंडै की भी बिक्री में बढ़ोतरी (Hyundai October Sales 2023)

साउथ कोरिया की कार कंपनी हुंडै ने भी अक्टूबर महीने में अच्छी बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने 68,728 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी की कुल बिक्री में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. घरेलू बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 55,128 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी ने 13,600 यूनिट्स का निर्यात भी किया है.

टाटा मोटर्स की बिक्री में भी बढ़ोतरी (Tata October Sales 2023)

देश की दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स की भी बिक्री में बढ़ोतरी हुई है. कंपनी ने अक्टूबर महीने में 82,954 यूनिट्स की बिक्री की है. घरेलू बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 80,825 यूनिट्स की बिक्री की है. कंपनी ने 7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.

इन कैटेगरी में हुई सबसे ज्यादा बिक्री

मारुति की सबसे ज्यादा बिक्री Alto, S-Presso, Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift, Tour S, WagonR कैटेगरी में हुई है. Hyundai की सबसे ज्यादा बिक्री Creta, Venue, i20, i10 NIOS, Alcazar कैटेगरी में हुई है. टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिक्री Nexon, Punch, Tiago, Tigor कैटेगरी में हुई है.

Read Also: दिवाली पर 125cc स्कूटर खरीदने का है प्लान? यहां हैं 5 बेहतरीन विकल्प

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular