IPL 2023, LSG Vs KKR: कोलकाता के ईडन गार्डन में केकेआर बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स (KKR Vs LSG) के बीच एक शानदार टक्कर देखने को मिली। जिसे लखनऊ की टीम ने इस मुकाबले को जीतकर जहाँ प्लेऑफ का टिकट कटाया है तो वही केकेआर को 1 रन से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हालाकिं लखनऊ की जीत के लिए सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने बनाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।
मैन ऑफ द मैच बने निकोलस पूरन
केकेआर (KKR) को करारी शिकस्त देने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड से सम्मानित किया गया जिसमें उन्होंने बयान देते हुए कहा कि….
मुझे पता था कि मुझे इसे जितना संभव हो उतना गहरा लेना होगा। जब स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे तो मुझे पता था कि वे मुझे खराब गेंद देंगे और यह छोटी पिच थी। मैं पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूँ और मुझे ऐसी परिस्थितियों में खेलने पर गर्व है। समय ने मुझमें भारी निवेश किया है और ये तरीके हैं जिनसे मैं उन्हें चुका सकता हूँ। आयुष (बडोनी) और मैंने चेन्नई के खिलाफ भी साझेदारी की थी।
Read Also: KKR की लाज के लिए आखिरी सांस तक लड़े Rinku Singh, 1 रन से जीतकर लखनऊ ने कटाया प्लेऑफ़ का टिकट
मैं क्रीज पर उनके साथ बल्लेबाजी करने को लेकर आश्वस्त था। मुझे लगता है कि यह प्रभावशाली है कि हमारे गेंदबाज चुनौती का सामना कर रहे हैं, उन्होंने पिछले दो मैचों में ऐसा किया है। हमारे पास एक युवा गेंदबाजी आक्रमण है और ईडन गार्डन्स पर आना और उस तरह के टोटल का बचाव करना अद्भुत था।
लखनऊ सुपरजाइंट्स ने जीता मुकाबला
लखनऊ सुपर ज्वाइन की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 31 रन बनाने का काम किया वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज ने 26 रन बनाए मार्कस स्टोइनिस 0 रन जबकि कुणाल पांड्या ने 9 रन बनाए।
आयूष 25 रन रवि विश्नोई ने 2 रन वहीं नवीन ने नाबाद 2 रन बनाएँ। निकोलस पूरन ने अर्धशतक जड़ा। 30 गेंदों पर 58 रन बनाने का काम किया। गेंदबाजों में वैभव शार्दुल ठाकुर और सुनील दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए। वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट से वही हर्षित राणा एक विकेट लेने में कामयाब हुए।