Homeस्पोर्ट्सऑरेंज कैप के लिए RCB और RR के बीच टक्कर, पर्पल कैप...

ऑरेंज कैप के लिए RCB और RR के बीच टक्कर, पर्पल कैप के लिए आपस में लड़ेंगे गुजरात के दो खिलाड़ी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग पूरी तरीके से अपने आखिरी पड़ाव पर आ चुकी है। प्लेऑफ की रेस में तीन टीमों के नाम सामने आ चुके हैं। शनिवार को दो मुकाबले खेले गए थे। जहाँ पहला मुकाबला दिल्ली और चेन्नई (DC Vs CSK) के बीच में हुआ था। दूसरा मुकाबला लखनऊ और केकेआर (LSG Vs KKR) के बीच में हुआ।

सीएसके और लखनऊ में मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की रेस में खुद को शामिल किया है। तो वहीं चौथी टीम का नाम आज मुकाबलों के बाद सामने आ जाएगा। इन मुकाबलों के बाद क्या है ऑरेंज और पर्पल कैप का हाल आइए जानते हैं।

ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हुए खिलाड़ी

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दी जाती है। वही ऑरेंज कैप की प्रेस में आरसीबी के कप्तान (Faf du Plessis) सबसे आगे चल रहे हैं जबकि दूसरे नंबर पर राजस्थान के सलामी बल्लेबाज (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी जगह बनाई है किन खिलाड़ियों ने जमाया है। टॉप फाइव में अपना कब्जा डालिये एक नजर

  • 631-रन, फॉफ डुप्लेसिस
  • 625-रन, यशस्वी जायसवाल
  • 585-रन, डेवॉन कॉन्वे
  • 576-रन, शुभमन गिल
  • 498-रन, विराट कोहली

Read Also: हैदराबाद की हार के बाद इस खिलाड़ी के करियर पर लगा ब्रेक, संन्यास के अलावा नहीं बचा दूसरा कोई ऑप्शन

पर्पल केप की रेस में शामिल गेंदबाज

आईपीएल (IPL) के हर सीजन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप से नवाजा जाता है। वहीं अगर बात पर्पल कैप की करें तो इस लिस्ट में गुजरात के गेंदबाज (Mohammed Shami) सबसे आगे चल रहे हैं। जबकि दूसरे नंबर पर भी गुजरात के ही गेंदबाज (Rashid Khan) मौजूद है किन खिलाड़ियों ने बनाई है टॉप फाइव में अपनी जगह डालिए एक नजर

  • 23-मोहम्मद शमी
  • 23-राशिद खान
  • 21-युवजेंद्र चहल
  • 20-पीयूष चावला
  • 19-वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular